scorecardresearch
 

दिल्लीः 4 अस्पतालों में 100% वैक्सीनेशन, समय से पहले लक्ष्य पूरा

दिल्ली में वैक्सीनेशन के पांचवें दिन वैक्सीन के लिए बड़ी संख्या में हेल्थ केयर वर्कर्स सामने आए. दिल्ली सरकार के चार बड़े अस्पतालों में शनिवार को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ.

Advertisement
X
दिल्ली के चार अस्पतालों में वैक्सीनेशन पूरा (फाइल फोटो-PTI)
दिल्ली के चार अस्पतालों में वैक्सीनेशन पूरा (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चार अस्पतालों में वैक्सीनेशन पूरा
  • हेल्थ केयर वर्कर्स में वैक्सीनेशन
  • अस्पताल ने अनोखे कदम उठाए

दिल्ली में वैक्सीनेशन के पांचवें दिन कोरोना टीका के लिए बड़ी संख्या में हेल्थ केयर वर्कर्स सामने आए. दिल्ली सरकार के चार बड़े अस्पतालों में शनिवार को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ.

Advertisement

समय से पहले इन अस्पतालों ने टीकाकरण का शतक लगाया है. लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, जीटीबी अस्पताल और दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट में 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है.

बहरहाल, दिल्ली के अस्पतालों में वैक्सीनेशन को पूरा करने के लिए कई तरह के कदम उठाए गए हैं. दिल्ली की वैक्सीनेशन साइट्स पर वैक्सीन लगवाने पहुंचे रहे हेल्थकेयर वर्कर्स की बेचैनी दूर करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने अनोखे कदम उठाए जा रहे हैं.

असल में, वैक्सीनेशन मुहिम की शुरुआत में बेहद कम संख्या में हेल्थकेयर वर्कर्स टीका लगवाने आ रहे थे. वैक्सीन न लगवाने के पीछे, अंतिम समय में वैक्सीन के साइड इफेक्ट के डर को एक बड़ी वजह के तौर पर देखा गया था.

देखें: आजतक LIVE TV

इसलिए अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए हेल्थकेयर्स वकर्स आकर्षित करने को लेकर कई तरह के कदम उठाए गए. पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर में आचार्य श्री भिक्षु हॉस्पिटल में वेटिंग एरिया में खास संगीत का इंतज़ाम किया गया है. वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हेल्थकेयर वर्कर्स को संगीत के जरिये मेडिटेशन का अहसास कराया जा रहा है ताकि उन्हें टीका लगने से ठीक पहले किसी भी तरह की बेचैनी से दूर रखा जा सके. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement