scorecardresearch
 

कोरोना वैक्सीन को मंजूरी, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले- तैयार हैं हम

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पहले चरण के लिए 500 से 600 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. अभी अप्रूवल मिला है और कुछ ही दिनों में वैक्सीन मिलनी भी शुरू हो जाएगी. हम वैक्सीन मिलते ही वैक्सीनेशन की शुरुआत कर देंगे.

Advertisement
X
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (फाइल फोटोः पीटीआई)
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में तैयार है वैक्सीन की स्टोरेज फैसिलिटी
  • पहले चरण में बनेंगे करीब 600 वैक्सीनेशन सेंटर
  • वैक्सीन मिलते ही शुरू होगा वैक्सीनेशन: सत्येंद्र जैन

कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए हम तैयार हैं. सरकार के स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. उन्होंने वैक्सीनेशन प्लान को लेकर बात करते हुए कहा कि सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी.

Advertisement

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हेल्थ वर्कर्स के बाद 50 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में करीब तीन लाख हेल्थ वर्कर्स और करीब छह लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं. जैन ने कहा कि दिल्ली में वैक्सीनेशन की ड्राई रन का सफल आयोजन किया गया. स्टोरेज फैसिलिटी बना ली गई है. 1000 सेंटर्स की हम तैयारी कर रहे हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पहले चरण के लिए 500 से 600 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. अभी अप्रूवल मिला है और कुछ ही दिनों में वैक्सीन मिलनी भी शुरू हो जाएगी. हम वैक्सीन मिलते ही वैक्सीनेशन की शुरुआत कर देंगे. दिल्ली में कोरोना के कम होते मामलों के बीच संक्रमितों के लिए बेड की संख्या कम करने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बेड कम किए गए और प्राइवेट अस्पतालों में भी 5000 बेड कम किए गए हैं.

Advertisement

सत्येंद्र जैन ने कहा कि पहले हमारे पास करीब 18 हजार बेड थे. अब कम किए जाने के बावजूद भी लगभग 10 हजार बेड्स हैं. उन्होंने कोविड केयर सेंटर बंद करने के संकेत  देते हुए कहा कि समीक्षा करने के बाद इसे लेकर फैसला लिया जाएगा. अभी सतर्क रहना जरूरी है. डर तो रहता ही है कि कहीं फिर से अचानक कोरोना के मामले बढ़ने ना लगें.

दिल्ली में कोरोना के 494 नए मामले

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कल पूरे प्रदेश में कोरोना के 494 नए मामले सामने आए. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े सात महीने में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोरोना से संक्रमण के नए मामले 500 के नीचे रहे. 17 मई 2020 के बाद यह सबसे कम केस हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में कोरोना के कम मामले सामने आने के बावजूद लोगों से मास्क लगाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement