दिल्ली में जारी सीलिंग के मुद्दे पर गुरुवार को साउथ एमसीडी के पार्षद सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मॉनिटरिंग कमेटी से मिले. हालांकि मॉनिटरिंग कमेटी ने पार्षदों की अपील को सिरे से खारिज कर दिया.
पार्षदों के दल में भूपेंद्र गुप्ता, अभिषेक दत्त समेत स्थायी समिति के सदस्य शामिल रहे. पार्षदों की मांग थी कि सीलिंग से पहले कम से कम 48 घंटे का नोटिस व्यापारियों को दिया जाए, लेकिन मॉनिटरिंग कमेटी ने साफ तौर पर मना कर दिया. हालांकि मॉनिटरिंग कमेटी ने ये बात मान ली कि सभी कागजात पूरे होने पर सील की गई सम्पतियां एमसीडी डी-सील कर सकती है.
नहीं रुकी सीलिंग
सीलिंग की आंच साउथ दिल्ली से होते हुए अब नॉर्थ दिल्ली तक पहुंच गई है. गुरुवार को नॉर्थ एमसीडी के तहत आने वाले इलाकों में बड़े पैमाने पर सीलिंग हुई. नॉर्थ एमसीडी के तहत आने वाले करोल बाग जोन, सिटी जोन और सिविल लाइन्स जोन के बिल्डिंग विभाग ने न्यू राजेन्द्र नगर, मल्कागंज समेत अन्य जगहों पर सीलिंग की कार्रवाई की. न्यू राजेन्द्र नगर में जहां नौ सम्पतियों की 18 यूनिट को सील किया गया, तो वहीं सिविल लाइन्स जोन के तहत आने वाले मल्कागंज इलाके में 34 सम्पतियां सील की गईं. इसके अलावा सिटी जोन के तहत आने वाले इलाकों में भी करीब 33 सम्पतियों को सील किया गया है. वहीं, रोहिणी जोन में भी दो सम्पतियां सील की गई हैं.
साउथ दिल्ली के बाजार रहेंगे बन्द
सीलिंग से परेशान व्यापारियों ने अब बड़े पैमाने पर इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को साउथ दिल्ली के ज्यादातर बड़े बाजार सीलिंग के विरोध में बंद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक साउथ एक्सटेंशन वन और टू मार्केट, ग्रीन पार्क एक्सटेंशन मार्केट, कैलाश कॉलोनी, जीके वन और टू मार्केट, हौजखास और डिफेंस कॉलोनी मार्केट के व्यापारी सीलिंग के विरोध में अपनी-अपनी दुकानें बंद रखेंगे.
नॉर्थ एमसीडी सदन में हंगामा
वहीं सीलिंग को लेकर एमसीडी में विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है. गुरुवार को भी आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने नॉर्थ एमसीडी की सदन की बैठक में सीलिंग के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया और सीलिंग को रोकने की मांग की.