केजरीवाल सरकार का विवादों से नाता टूटने का नाम नहीं ले रहा है. अब दिल्ली सरकार के कानून मंत्री सोमनाथ भारती पूरी तरह विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, 2 दिन पहले कानून मंत्री ने मालवीय नगर इलाके में विदेशी लड़कियों पर ड्रग्स और सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए छापा मारा था. इस दौरान कानून मंत्री और दिल्ली पुलिस के बीच जमकर नोक-झोंक भी हुई थी.
इस मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है. उस घटना के दौरान मंत्रीजी अपना बाकी काम भूलकर लड़कियों को लेकर एम्स में उनका मेडिकल टेस्ट कराने पहुंच गए. मंत्रीजी का रौब यहीं नहीं थमा. उन्होंने डॉक्टरों पर भी खूब रौब झाड़ा. सीसीटीवी फुटेज में सोमनाथ भारती डॉक्टरों को कुछ सलाह दे दिख रहे हैं.
इस मामले में लड़कियों की शिकायत के बाद दिल्ली की एक अदालत ने कानून मंत्री पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. इसके बाद मालवीय नगर थाने में कई धाराओं में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. एफआईआर में सोमनाथ भारती का नाम शामिल नहीं है.
सोमनाथ भारती द्वारा कुछ महिलाओं पर ड्रग और वेश्यावृति रैकेट में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट चेतना सिंह ने इससे पहले निर्देश दिया था कि पिछले हफ्ते दक्षिण दिल्ली में हुई इस घटना के वीडियो फुटेज शिकायतकर्ता अफ्रीकी महिलाओं को दिखाए जाएं, ताकि वे आरोपियों की पहचान कर सकें.
अदालत ने आईपीसी की धारा 451 (जबरन घर में प्रवेश करना), 427 (शरारत), 506 (धमकी देना) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.