scorecardresearch
 

कोर्ट ने केजरीवाल के रिश्तेदार को पेश करने के लिए जारी किया प्रोडक्शन वारंट

तीस हजारी कोर्ट ने शनिवार को बंसल को पेश करने का आदेश दिया है. दरअसल गुरुवार को तबीयत खराब होने की वजह से विनय बंसल कोर्ट में बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोर्ट ने विनय की तबीयत बिगड़ने के कारण उनका रिमांड एसीबी को देने से इनकार करते हुए उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

Advertisement
X
विनय बंसल
विनय बंसल

Advertisement

तीस हजारी कोर्ट ने पीडब्ल्यूडी घोटाले में गिरफ्तार आरोपी विनय बंसल की पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया है. एडिशनल सेशन जज संजय खनगवाल ने मामले में जेल अधीक्षक से भी स्पष्टीकरण मांगा है. कोर्ट ने पूछा है कि विनय की एक दिन की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद भी उसे आज पेश क्यों नहीं किया गया और न ही कोर्ट को इसकी कोई सूचना दी गई. बता दें कि विनय बंसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार हैं.

तीस हजारी कोर्ट ने शनिवार को बंसल को पेश करने का आदेश दिया है. दरअसल गुरुवार को तबीयत खराब होने की वजह से विनय बंसल कोर्ट में बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोर्ट ने विनय की तबीयत बिगड़ने के कारण उनका रिमांड एसीबी को देने से इनकार करते हुए उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

Advertisement

शुक्रवार को बंसल के वकील बीएस जून ने कोर्ट में जमानत याचिका भी दायर की. याचिका में कहा गया है कि इस केस में दर्ज एफआईआर झूठी है. यह केस मई 2017 में दर्ज किया गया था और तब से लेकर अब तक उनका मुवक्किल जांच में एजेंसी का सहयोग कर रहा है. विनय फिलहाल लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती हैं. कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 14 मई की तारिख तय की है.

विनय बंसल रेणु कंस्ट्रक्शन के मालिक सुरेंद्र बंसल का बेटे हैं. सुरेंद्र बंसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साढू हैं जिनकी पिछले साल मौत हो गई थी. एसीबी ने इस मामले में सुरेंद्र बंसल की कंपनी और अज्ञात सरकारी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार की तीन एफआईआर पिछले साल दर्ज की थीं. इस मामले में सरेंद्र बंसल, उनकी कंपनी रेणु कंस्ट्रक्शन, कमल सिंह व पवन कुमार को नामजद किया गया है.

Advertisement
Advertisement