scorecardresearch
 

कन्हैया कुमार पर मुकदमा चलाने के लिए HC ने नहीं दिया AAP सरकार को निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने राजद्रोह मामले में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर मुकदमा चलाने की मंजूरी देने को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार को निर्देश देने से बुधवार को इनकार कर दिया.

Advertisement
X
जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (फोटो-PTI)
जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (फोटो-PTI)

Advertisement

  • आम आदमी पार्टी की सरकार को निर्देश से कोर्ट का इनकार
  • दिल्ली सरकार नीति और नियमों के अनुसार ले फैसला-कोर्ट

दिल्ली हाई कोर्ट ने राजद्रोह मामले में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर मुकदमा चलाने की मंजूरी देने को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार को निर्देश देने से बुधवार को इनकार कर दिया. चीफ जस्टिस डी एन पटेल और जस्टिस सी हरि शंकर की पीठ ने कहा कि वह इस संबंध में कोई निर्देश नहीं दे सकती. पीठ ने कहा कि यह दिल्ली सरकार पर निर्भर है कि वह मौजूदा नियमों, नीति, कानून और तथ्यों के अनुसार यह फैसला लें कि मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी दी जाए या नहीं.

अदालत ने याचिका का निस्तारण करते हुए कहा कि ऐसा लगता है याचिकाकर्ता पूर्व बीजेपी विधायक नंद किशोर गर्ग की प्राथमिकी में कुछ निजी हित हैं. याचिका में गंभीर प्रकृत्ति के आपराधिक मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए दिशा निर्देश देने की मांग की गई है जिसमें बतौर आरोपी प्रभावशाली व्यक्ति शामिल हैं. इस पर अदालत ने कहा कि मौजूदा नियमों के अलावा ऐसे दिशा निर्देश जारी करने के लिए सरकार को निर्देश देने की कोई वजह नजर नहीं आती. उसने कहा कि इस पर विभिन्न अदालतों ने पर्याप्त संख्या में फैसले दे रखे हैं.

Advertisement

वकील शशांक देव सुधी के जरिए दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि कन्हैया कुमार का मामला सरकार के निरुत्साहपूर्ण रुख को दिखाता है क्योंकि वह आरोपपत्र पर संज्ञान लेने से पूर्व आवश्यक मंजूरी पत्र देने में नाकाम रही. अदालत ने दिल्ली सरकार को प्रक्रियात्मक अनुपालन में देरी के पहलुओं पर गौर करने के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति गठित करने का निर्देश देने से इनकार कर दिया.

पीठ ने कहा कि ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता है कि सरकार को एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन करने के निर्देश दिए जाए क्योंकि राज्य के पास पर्याप्त संख्या में अधिकारी हैं और इस तरह की समिति की जरूरत नहीं है. पुलिस ने कुमार और जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य समेत अन्यों के खिलाफ अदालत में 14 जनवरी को आरोपपत्र दायर करते हुए दावा किया था कि वे 9 फरवरी 2016 को एक कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में एक रैली का नेतृत्व कर रहे थे और उन्होंने राष्ट्र विरोधी नारे लगाए थे.

(PTI के इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement