scorecardresearch
 

दिल्‍ली गैंगरेप: रेपिस्‍टों ने गृहमंत्री के खिलाफ दी याचिका

पूरे देश को आंदोलित कर देने वाले दिल्‍ली गैंगरेप केस के 2 दोषियों की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ अदालत में अर्जी दाखिल की गई.

Advertisement
X
सुशील कुमार शिंदे
सुशील कुमार शिंदे

पूरे देश को आंदोलित कर देने वाले दिल्‍ली गैंगरेप केस के 2 दोषियों की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ अदालत में अर्जी दाखिल की गई.

Advertisement

इस बहुचर्चित केस के दोषियों में शामिल मुकेश के वकील वी.के. आनंद ने बुधवार को एक आवेदन देकर सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी करने का आग्रह किया था.

दोषियों की तरफ से दाखिल अर्जी में कहा गया कि गृहमंत्री ने सजा के एलान से पहले यह कहकर अदालत की अवमानना की है कि इस मामले में मौत की सजा तय है.

हालांकि साकेत जिला अदालत के जज योगेश खन्ना ने आरोपी मुकेश और पवन गुप्ता के वकीलों की इस याचिका को खारिज कर दिया. मुकेश की अर्जी खारिज होने के बाद पवन गुप्ता के वकील विवेक शर्मा ने याचिका वापस ले ली.

गौरतलब है कि कोर्ट 23 वर्षीया युवती के साथ 16 दिसंबर, 2012 को हुए गैंगरेप और बाद में हुई उसकी मौत के मामले में सजा सुनाने के लिए अंतिम सुनवाई पूरी कर चुका है.

Advertisement
Advertisement