दिल्ली के पिछले विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को कथित रूप से कांग्रेस और बीजेपी से धन ले लेने, लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को डालने के लिए कहने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई के लिए आपराधिक शिकायत पर सुनवाई के लिए दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को 26 जुलाई की तारीख तय की.
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रिचा गुसाईं सोलंकी ने पहले पुलिस को शिकायत पर कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) दाखिल करने का निर्देश दिया था. पुलिस ने मामले में अभी तक एटीआर दाखिल नहीं की है. अदालत ने तीन फरवरी को सब्जी मंडी थाने के प्रभारी को अनेक मुद्दों पर एटीआर दाखिल करने का निर्देश दिया था. इसमें यह भी पूछा गया था कि क्या उन्हें इस तरह की कोई शिकायत मिली है और उन्होंने इस पर क्या कार्रवाई की है.
वकील इकरंत शर्मा की शिकायत पर अदालत ने पुलिस से पूछा था कि क्या जांच के बाद केजरीवाल के खिलाफ कोई संज्ञेय अपराध दर्ज किया गया और यदि हां तो क्या प्राथमिकी दर्ज की गई? अदालत ने पुलिस को जांच के स्तर के बारे में सूचित करने का भी निर्देश दिया था. इनपुट: भाषा