scorecardresearch
 

तलवार दंपति को आज कराना होगा बयान दर्ज

आरुषि हत्या कांड मामले में आरुषि के माता-पिता राजेश और नूपूर तलवार को आज गाजियाबाद कोर्ट में पेश होकर अपना बयान दर्ज कराना ही होगा. कोर्ट ने साफ कहा कि उन्हें धारा 313 के तहत अपना बयान दर्ज कराना होगा, नहीं तो उनकी जमानत रद्द की जा सकती है.

Advertisement
X

आरुषि हत्या कांड मामले में आरुषि के माता-पिता राजेश और नूपूर तलवार को आज गाजियाबाद कोर्ट में पेश होकर अपना बयान दर्ज कराना ही होगा. कोर्ट ने साफ कहा कि उन्हें धारा 313 के तहत अपना बयान दर्ज कराना होगा, नहीं तो उनकी जमानत रद्द की जा सकती है.

Advertisement

तलवार दंपत्ति के लिए अहम वक्त है क्योंकि इलाहाबाद हाईकोर्ट को उनकी उस अपील पर सुनवाई करनी है, जिसके तहत तलवार दंपत्ति ने सीबीआई कोर्ट में अरुण कुमार और 13 अन्य लोगों को बतौर गवाह पेश करने का आग्रह किया है.

गौरतलब है कि गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने तलवार दंपत्ति को इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपनी अपील दायर करने के लिए 2 दिन की मुहलत दी है. अगर इलाहाबाद हाईकोर्ट से उन्हें 2 दिन में राहत नही मिलती है, तो उन्हें गाजियाबाद कोर्ट में पेश होकर अपना बयान दर्ज कराना होगा.

Advertisement
Advertisement