देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों के ग्राफ में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली में जहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है वहीं, पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate of Covid) गिरने का सिलसिला जारी है. इसके अलावा दिल्ली में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर (Covid Recovery Rate) में भी बढ़ोतरी हो रही है.
24 घंटे में 803 नए केस, 27 मरीजों की मौत
दिल्ली में सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 803 नए केस सामने आए, जबकि 27 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, इस दौरान कोविड-19 महामारी को मात देने वाले 1669 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जानकारी के मुताबिक बीते चार महीनों में पहली बार एक दिन में इतने कम मामले सामने आए हैं. राजधानी में 24 घंटे में 62 हजार कोविड टेस्ट किए गए, जिसमें सिर्फ 803 केस कोरोना पॉजिटिव आए हैं. बता दें कि इससे पहले 17 अगस्त को एक दिन में सबसे कम 787 कोरोना केस सामने आए थे.
देखें- आजतक LIVE
10 हजार से कम एक्टिव केस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,17,808 पहुंच गया है, जबकि कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,304 हो गई है. राजधानी में अब तक 5,98,249 कोरोना मरीज इस महामारी से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 9255 है, जो 4 अगस्त के बाद से सबसे कम एक्टिव मरीजों की संख्या है.
96.83 फीसदी पहुंचा रिकवरी रेट
दिल्ली में संक्रमण दर 1.29 फीसदी हो गई है, जो अब तक का सबसे कम स्तर है, जबकि रिकवरी दर 96.83 फीसदी पर पहुंच गई है जो अब तक की सबसे अधिक है. दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 10 हजार के नीचे आ गई है. वहीं, कोरोना डेथ रेट 1.67 फीसदी है. राजधानी में कुल 1.49 फीसदी एक्टिव मरीज हैं.
अब तक कितने सैंपलों की हुई जांच?
दिल्ली में 5405 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं. 20 अगस्त के बाद से होम आइसेलोशन वाले मरीजों की ये सबसे कम संख्या है. वहीं, दिल्ली में अब भी 5843 कंटेनमेंट जोन हैं.