Corona Cases in Delhi: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 325 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ऐसे में अब दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.39% हो गया है. हालांकि बीते चौबीस घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत की खबर नहीं है.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में 299 कोविड मामले सामने आए थे.
देश में कोरोना के एक और सबवैरिएंट ने सभी को चिंता में डाल दिया है. ओमिक्रॉन का सबवैरिएंट बताए जाने वाला XE सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट कहा जा रहा है. गंभीर कितना है, अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन सरकार अपने स्तर पर सावधनी बरत रही है. अभी तक देश में इस सबवैरिएंट के दो मामले सामने आ चुके हैं.
स्कूलों को लेकर दिल्ली सरकार की नई गाइडलाइन
दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है. स्कूल में भी कुछ बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. अब इस बीच दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए नई गाइ़डलाइन जारी की है. गाइडलाइन के मुताबिक अगर स्कूल में एक भी कोरोना मामला मिले तो स्कूल को बंद कर दिया जाए, या फिर उस विंग को बंद करने की तैयारी रहे.
जारी गाइडलाइन के मुताबिक अगर स्कूल में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मामला मिले तो तुरंत DoE को इसकी जानकारी देनी होगी. वहीं स्कूल की उस विंग या फिर पूरे स्कूल को भी फौरन बंद करना होगा. जोर देकर कहा गया है कि स्कूल में छात्रों और शिक्षकों को मास्क पहनना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, नियमित रूप से हाथ धोने होंगे और कोरोना को लेकर जागरूकता फैलानी होगी. वैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर स्कूलों के लिए अलग से SOP जारी की जा सकती है.