scorecardresearch
 

दिल्ली में 1300 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, रिकवरी रेट 89.8 फीसदी

दिल्ली में 13 और कोरोना वायरस के मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही दिल्ली में कुल कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 4111 हो चुकी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीज
  • दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 2.82 फीसदी

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या ने रफ्तार पकड़ी है. हालांकि दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट करीब 90 फीसदी पहुंच चुका है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

देश की राजधानी दिल्ली में 1300 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1,45,427 हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर 5.46 फीसदी है. दिल्ली में फिलहाल होम आइसोलेशन में 5462 मरीज हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वहीं दिल्ली में 13 और कोरोना वायरस के मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही दिल्ली में कुल कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 4111 हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 2.82 फीसदी है. दिल्ली में फिलहाल कोरोना वायरस के 10,729 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की दर 7.37 फीसदी है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

दिल्ली में कोरोना मरीजों का इलाज भी हो रहा है. दिल्ली में 1225 और कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 1,30,587 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा चुका है. दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 89.8 फीसदी है.

 

Advertisement
Advertisement