कोरोना संक्रमण के बीच दिल्लीवासियों को पानी की किल्लत से निजात मिलती नजर नहीं आ रही. दिल्ली में कई इलाकों में पानी की किल्लत है, ऐसे में पानी का टैंकर जहां पर भी आता है, लोग पानी भरने के लिए जमा हो जाते हैं. टैंकर्स के पास कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ती साफ तौर पर देखी जा सकती हैं. लोग पानी के लिए सारे नियम-कायदे तोड़ते नजर आ रहे हैं.
मामला पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी का है, जहां पानी का टैंकर आते देख सैकड़ों लोग उस पर टूट पड़ते हैं. क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग और क्या औरतें हर कोई पानी के लिए जद्दोजहद करता नजर आ रहा है.
पानी के लिए लगाई जा रही भीड़ कोरोना के संक्रमण को बढ़ावा दे सकती है. यहां न तो सोशल डिस्टेसिंग दिखी और ना ही सभी के चेहरे पर मास्क. जिनके चेहरे पर मास्क दिखे भी वो बस औपचारिकता पूरी करते हुए दिखे. पुलिस भी इन लोगों के सामने मजबूर नजर आई. भला पानी लेने से कोई कैसे मना करे?
इसे भी क्लिक करें --- कोरोना से जंग में तीसरा हथियार! अगले हफ्ते बाजार में आएगी स्पूतनिक वैक्सीन, जानिए बड़ी बातें
पिछले दिनों जल बोर्ड की तरफ से आधिकारिक सूचना जारी की गई थी कि दिल्ली में कई इलाकों में पानी की किल्लत हो सकती है क्योंकि हरियाणा की तरफ से यमुना से जो पानी आना था वह पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंचा. जिसके कारण 8 और 9 मई को दिल्ली के कई इलाकों में पानी की दिक्कत हुई. ये दिक्कत बाहरी दिल्ली और उत्तरी दिल्ली के इलाके में अधिक थी.
गौरतलब है कि हर साल पानी को लेकर दिल्ली में लोगों को किल्लत का सामना करना पड़ता है. लेकिन कोरोना महामारी के बीच अगर इसी तरह से पानी की किल्लत बनी रही तो कोविड संक्रमण को मात देना मुश्किल हो जाएगा.