scorecardresearch
 

दिल्ली में कोरोना विस्फोट के बीच अस्पतालों में ICU बेड्स-वेंटिलेटर की क्या है स्थिति?

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है, लिहाजा अधिकतर प्राइवेट अस्पतालों में बेड्स और वेंटिलेटर संक्रमित मरीजों से भर चुके हैं.

Advertisement
X
अधिकांश प्राइवेट अस्पतालों में ICU बेड्स और वेंटिलेटर फुल (फोटो-Getty Images)
अधिकांश प्राइवेट अस्पतालों में ICU बेड्स और वेंटिलेटर फुल (फोटो-Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कुछ दिनों में कोरोना के मामले
  • प्राइवेट अस्पतालों में ICU बेड की कमी
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की स्थिति पर नजर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में त्योहारों के सीजन में बढ़ी आवाजाही के बीच कोरोना विस्फोट की स्थिति देखने को मिल रही है. अधिकांश प्राइवेट अस्पतालों में आईसीयू बेड्स और वेंटिलेटर भर चुके हैं.

Advertisement

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है, लिहाजा अधिकतर प्राइवेट अस्पतालों में बेड्स और वेंटिलेटर संक्रमित मरीजों से भर चुके हैं.  

दिल्ली सरकार के ऑनलाइन कोरोना डैशबोर्ड के मुताबिक सोमवार शाम 5:20 बजे तक वेंटिलेटर सुविधा के साथ 1,244 आईसीयू बेड में से केवल 394 खाली थे.

दिल्ली सरकार के आंकड़े बताते हैं कि साकेत में मैक्स अस्पताल (वेंटिलेटर के साथ कुल 51 आईसीयू बेड) और शालीमार बाग मैक्स (15), वसंत कुंज में फोर्टिस अस्पताल (सात) और शालीमार बाग (पांच), अपोलो अस्पताल, बीएलके अस्पताल (सात) में कोरोना मरीजों के लिए आईसीयू बेड्स और वेंटिलेटर खाली नहीं हैं.

दिल्ली सरकार के एलएनजेपी अस्पताल कोरोना मरीज भर्ती किए जा रहे हैं. इस अस्पताल में वेंटिलेटर के साथ 100 आईसीयू बेड्स हैं लेकिन इसमें सिर्फ अभी केवल 8 खाली हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (RGSSH) में 200 में से 196 ऐसे बेड थे, जो सोमवार शाम 5:20 बजे तक खाली थे. सफदरजंग अस्पताल, एम्स ट्रामा सेंटर आरएमएल अस्पताल में भी आईसीयू बेड्स की स्थिति भी कमोबेश ऐसी ही देखने को मिली. सफदरजंग अस्पताल में 54 में एक, एम्स ट्रामा सेंटर में 50 में से पांच, आरएमएल अस्पताल में 28 में से 6 आईसीयू बेड खाली मिले. 

स्थिति पर केंद्र की नजर

दिल्ली में ICU और वेंटिलेटर की कमी पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि हम निगरानी रख रहे हैं. हमने दिल्ली को पर्याप्त वेंटिलेटर मुहैया कराये हैं. अगर और जरूरत पड़ी तो हम और सुविधाएं मुहैया करायेंगे. 

24 घंटे में कोरोना के 6725 नए केस

दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में 6725 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में जहां कोरोना वायरस के 6725 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 48 मरीजों ने दम तोड़ दिया. दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या चार लाख को पार कर गई है. दिल्ली में अब कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 4,03,096 हो चुकी है. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 35 हजार से ज्यादा है. फिलहाल 36375 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. दिल्ली में यह एक्टिव मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement