scorecardresearch
 

दिल्ली: कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के लिए हो जाएं तैयार, जानें कैसे आएगा आपका नंबर 

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. 60 वर्ष से ज्यादा उम्र और 45 से अधिक उम्र के वो लोग जो पुरानी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, उन्हें एक मार्च दोपहर 12 बजे से वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी. 56 सरकारी अस्पताल हैं, जहां ये वैक्सीन फ्री में लगेगी, वहीं 136 प्राइवेट हॉस्पिटल में वैक्सीन के लिए आपको 250 रुपये देने होंगे. 

Advertisement
X
कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के लिए हो जाएं तैयार
कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के लिए हो जाएं तैयार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गंभीर बीमारी का दिखाना होगा प्रमाण पत्र
  • 192 अस्पतालों में होगा कोरोना वैक्सीनेशन 
  • 1 मार्च दोपहर 12 बजे से होंगे रजिस्ट्रेशन 

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. 60 वर्ष से ज्यादा उम्र और 45 से अधिक उम्र के वो लोग जो पुरानी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, उन्हें एक मार्च दोपहर 12 बजे से वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी. 56 सरकारी अस्पताल हैं, जहां ये वैक्सीन फ्री में लगेगी, वहीं 136 प्राइवेट हॉस्पिटल में वैक्सीन के लिए आपको 250 रुपये देने होंगे. 

Advertisement

इस तरह होगा रजिस्ट्रेशन 

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आपको कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद आपका एक स्लॉट बुक कर दिया जाएगा, जिसमें वैक्सीनेशन का टाइम बताया जाएगा. 1 मार्च को दोपहर 12:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक Cowin पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होंगे, जबकि 2 मार्च के बाद से सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन होंगे. 

वहीं 45 से 59 वर्ष के लोग जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए पुरानी व गंभीर बीमारी का फॉर्म रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से प्रमाणित कराना होगा, तभी उनको टीका लगेगा. 

एक मोबाइल नंबर से होंगे चार पंजीकरण 

एक मोबाइल नंबर से Co-WIN2.0 पोर्टल पर चार लोगों के पंजीकरण हो सकते हैं. हालांकि सभी पंजीकृत लोगों को अपनी अपनी फोटो आईडी लगाना अनिवार्य होगा. आईडी के लिए आप आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, एनपीआर स्मार्ट कार्ड या फिर पेंशन के दस्तावेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement