इंडिया टुडे के 'ऑपरेशन कोविड वेस्ट बाज़ार' पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. आजतक से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. इंडिया टुडे ने कोविड -19 बायोमेडिकल कचरे की अवैध बिक्री और फिर से इस्तेमाल करने का खुलासा किया था.
इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इंडिया टुडे से कहा, 'अगर ऐसा हो रहा है तो बिल्कुल गलत है, बायोमेडिकल वेस्ट को ठीक से निपटारा करने की ज़िम्मेदारी दिल्ली नगर निगम (MCD) की है, मुझे जानकारी दीजिए, इसके खिलाफ़ ज़रूर कार्रवाई करेंगे, इस मामले में दिल्ली नगर निगम (MCD) से भी बात करेंगे और इसके खिलाफ़ कार्रवाई करेंगे.'
क्या है ऑपरेशन कोविड वेस्ट बाजार
इंडिया टुडे के स्टिंग में खुलासा हुआ था कि दिल्ली के बड़े कबाड़खाने फिर से बिक्री के लिए कोविड कचरा खरीद रहे हैं. भोपुरा में दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर सुरक्षात्मक गियर को सुखाया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया था कि कचरा स्थानीय खुदरा विक्रेताओं, थोक विक्रेताओं और रीसाइक्लिंग इकाइयों को भेजा जाता है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा 10 मई, 2021 तक जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में महामारी के दौरान प्रतिदिन 203 टन कोविड कचरा निकला है. सीपीसीबी के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में प्रति दिन 18.79 टन और उत्तर प्रदेश में प्रति दिन 15.91 टन कचरा निकल रहा था.
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) के मुताबिक, जब महामारी की पहली और दूसरी लहरों के बीच कोरोना केसलोएड में 234 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है, बावजूद इसके कोरोना बायोमेडिकल अपशिष्ट केवल 11 फीसदी बढ़ा है, इससे कचरे के फिर से इस्तेमाल का शक शुरू हुआ.