scorecardresearch
 

दिल्ली में घटी कोरोना की रफ्तार! 24 घंटे में 13336 नए मामले, 273 मरीजों ने तोड़ा दम

राजधानी दिल्ली में 21 अप्रैल के बाद पहली बार 300 से कम मौतों का मामला सामने आया है. 21 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना से 249 लोगों की मौत हुई थी. साथ ही पिछले 24 घंटे के दौरान पॉजिटिविटी रेट 22 फ़ीसदी से नीचे आया है. 16 अप्रैल के बाद से यह सबसे कम है.

Advertisement
X
देश की राजाधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. (फाइल फोटो)
देश की राजाधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजधानी दिल्ली में बढ़ा रिकवरी रेट
  • 24 घंटे में 13336 नए मामले
  • दिल्ली में फिलहाल  86,232 एक्टिव मामले

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में सूबे में  कोरोना के 13,336 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना के चलते 273 मरीजों ने दम तोड़ा है. बीते 12 अप्रैल के बाद 1 दिन में यह सबसे कम नए मामले सामने आए हैं. 12 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना के 11,491 नए मामले दर्ज किए गए थे. हालांकि कोरोना टेस्ट कम होने के चलते  भी नए मामलों में कमी देखी गई है.

Advertisement

राजधानी दिल्ली में 21 अप्रैल के बाद पहली बार 300 से कम मौतों का मामला सामने आया है. 21 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना से 249 लोगों की मौत हुई थी. साथ ही पिछले 24 घंटे के दौरान पॉजिटिविटी रेट 22 फ़ीसदी से नीचे आया है. 16 अप्रैल के बाद से यह सबसे कम है.16 अप्रैल को 24 घंटे का पॉजिटिविटी रेट 19.69% था. दिल्ली में रिकवरी रेट 92.02 प्रतिशत है. वहीं, एक्टिव मरीज़ों की दर 6.51 प्रतिशत है. कोरोना से दिल्ली में डेथ रेट 1.46 फीसदी है और पॉजिटिविटी रेट 21.67 प्रतिशत है.

दिल्ली में बीते  24 घंटे में कोरोना के 13,336 मामले आने के साथ ही अबतक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13,23,567 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 14,738 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 12,17,991 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से दिल्ली में हुई मौत के मामलों की संख्या 273 है जिसके बाद सूबे में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 19,344 हो गई है.

Advertisement

दिल्ली में फिलहाल एक्टिव मामले 86,232 है. अब तक हुए कुल 1,78,13,061 टेस्ट हुए हैं जिसमें से बीते 24 घंटे में 61,552 टेस्ट किए गए हैं.राहत की बात यह है कि दिल्ली में रिकवरी दर बढ़कर 92.02 फीसदी हो गई है.13 अप्रैल के बाद से यह सबसे ज्यादा है. 13 अप्रैल को दिल्ली में रिकवरी दर 92.67 फीसदी था.

 

Advertisement
Advertisement