scorecardresearch
 

दिल्ली: सड़क को लेकर AAP और कांग्रेस के बीच क्रेडिट वार

दिल्ली में आजकल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच क्रेडिट वार चल रहा है. पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी से लेकर मीरा बाग तक के एलिवेटेड रोड को लेकर सियासत का दौर गर्म है.

Advertisement
X
सीएम अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली में आजकल क्रेडिट वार चल रहा है. क्रेडिट इस बात का कि दिल्ली का विकास किसने कराया. ताजा मिसाल बना है पश्चिमी दिल्ली का जनकपुरी से लेकर मीरा बाग का एलिवेटेड रोड. इस रोड को लेकर सियासत का दौर गर्म है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले ही कर दिया उद्घाटन
यह एलिवेटेड कॉरिडोर लगभग 4.30 किलोमीटर लंबा है, जिसका उद्घाटन रविवार की शाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को करना है, लेकिन इस रोड की शुरुआत होती, उससे पहले ही पूर्व कांग्रेसी सांसद महाबल मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने इस रोड का शुभारंभ कर दिया.

कांग्रेस कहती है कि चूंकि इस रोड का 70 फीसदी काम उनके कार्यकाल में हुआ, इसलिए केजरीवाल सिर्फ और सिर्फ क्रेडिट लेने के लिए आ रहे हैं.

बजट को लेकर भी है लड़ाई
लड़ाई सिर्फ क्रेडिट की ही नहीं है, बल्कि फ्लाईओवर को बनाने में कितना पैसा खर्च हुआ उसे लेकर भी है. कांग्रेस का दावा है कि जो केजरीवाल हर प्रोजेक्ट में बजट से कम खर्च का दम भरते हैं. उन्हें इस सड़क पर हुए खर्चे पर जवाब देना होगा.

Advertisement

पार्टी कहती है कि इस रोड की शरुआती लागत 407 करोड़ की थी, जबकि खर्च 450 करोड़ हुए हैं. यह रकम अनुमान से बहुत ज्यादा है, इसलिए उन्हें जवाब देना होगा. दिल्ली सरकार का दावा है कि यह लागत कांग्रेस की सरकार में हुए भ्रष्टाचार की वजह से हुआ.

PWD विभाग ने दर्ज कराई शिकायत
इतना ही नहीं दिल्ली सरकार के PWD विभाग ने एलिवेटेड रोड के शनिवार को हुए उद्घाटन के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है.

Advertisement
Advertisement