देश में गैस की हो रही किल्लत और दिन ब दिन बढ़ती कीमतों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली, मुरली देवड़ा, मुकेश अंबानी और वीके सिब्बल के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश एंटी करप्शन ब्रांच को दिए. रिलायंस के खिलाफ चार लोगों ने ब्रांच में शिकायत सौंपी है.
एंटी करप्शन ब्रांच को शिकायत मिलने के बाद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि मंत्री ही गैस की कमी और इसकी बढ़ती कीमतों के लिए जिम्मेदार हैं. रिलायंस ने जानबूझकर कम गैस निकाली है. उन्होंने कहा कि को रिलांयस के खिलाफ शिकायतें मिली हैं, जिस पर क्रिमनल केस दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं.
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ब्रांच ने पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली, मुरली देवड़ा, आरआईएल बॉस मुकेश अंबानी और डायरेक्टर जनरल ऑफ हाइड्रोकॉर्बन वीके सिब्बल समेत कई पर केस दर्ज कर लिया है कि नहीं. केजरीवाल ने रिलायंस को गैस कुएं देने का भी आरोप लगाया. केजरीवाल ने कहा कि यदि एक अप्रैल से गैस के दाम बढ़ते हैं तो महंगाई बढ़ेगी. रिलायंस को 54 हजार करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. केजरीवाल ने कहा कि गैस के इस गड़बड़झाले को लेकर मैं प्रधानमंत्री को लेटर लिखूंगा.
उन्होंने बताया कि कुछ टीवी चैनलों पर भी मुकेश का पैसा लगा हुआ है. यह महंगाई बढ़ाने की साजिश है. इस मसले पर कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां चुप्पी साधे हुए हैं. केजरीवाल ने कहा कि जो ईमानदार अफसर हमारे साथ दिल्ली में काम करना चाहते हैं, वो हमें बताएं हम उनको अपनी टीम में शामिल करेंगे. चाहे वो किसी भी प्रदेश के क्यों न हो.
उधर, पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने अरविंद केजरीवाल के आरोप को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि पेट्रोलियम उत्पादों का मूल्य निर्धारण विशेषज्ञों के परामर्श से किया जाता है.
इन्होंने दी है शिकायत
एंटी करप्शन ब्रांच में टीएसआर सुब्रमणियम, ईएस शर्मा, पूर्व नैवी चीफ एडमिरल तहिलयानी और कामिनी जायसवाल ने शिकायत दी है कि रिलांयस की वजह से गैस के दामों में जबरन इजाफा हो रहा है. रिलायंस को 17 साल तक 2.3 डॉलर प्रति यूनिट गैस देने को कहा गया था. कुछ समय बाद रिलायंस ने इसे 4 डॉलर करवा दिया और फिर कम गैस बनाई. और अब इसे 8 डॉलर प्रति यूनिट करने का दबाव वह बना रही है.