scorecardresearch
 

दिल्ली एयरपोर्ट पर करोड़ों रुपये जब्त, केरल भेजा जा रहा था कैश, स्कैनिंग के दौरान पकड़ा गया शख्स

दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पर एक शख्स को करोड़ों रुपयों के साथ पकड़ा गया. CISF को स्कैनिंग के दौरान शख्स पर शक हुआ था जिसके बाद ढंग से सामान चेक किया गया और पैसों को सीज कर दिया गया. दिल्ली की एक कंपनी ने केरल की कंपनी को यह कैश भेजा था. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
X
दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ गया करोड़ों रुपये का कैश
दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ गया करोड़ों रुपये का कैश

दिल्ली एयरपोर्ट पर CISF ने एक शख्स के पास से करोड़ों रुपये बरामद किए हैं. जानकारी के मुताबिक कार्गो टर्मिनल पर करोड़ों रुपये पकड़े गए. अब तक कुल 4 करोड़ रुपये जब्त हुए हैं और इनकी भी गिनती जारी है. शख्स ने पैसों को एक पेटी में पैक किया हुआ था.

Advertisement

कार्गो टर्मिनल पर स्कैनिंग के दौरान जांच एजेंसियों को शक हुआ, जिसके बाद पैसों को सीज कर दिया गया. दिल्ली पुलिस, CISF समेत कुछ एजेंसियां इन पैसों को लेकर जांच में जुट गई हैं. 

दिल्ली की कंपनी ने केरल भेजा था कैश

बता दें कि ये नोट दिल्ली से केरल जा रहे थे. दिल्ली की एक कंपनी ने केरल की कंपनी को यह कैश भेजा था. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे देश की सुरक्षा एजेंसियां, स्पेशल सेल व दिल्ली पुलिस संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है.

लाखों के गहने बरामद

इससे पहले 14 जनवरी को दिल्ली एयरपोर्ट और विजिलेंस टीम के जॉइंट ऑपरेशन में एयरपोर्ट से अलग-अलग एयरलाइंस के 8 लोडर पकड़े गए थे. इनके पासे से 15 लाख के गहने, घड़ियां और आई-पॉड के साथ ही अन्य सामग्री बरामद की गई. आरोपियों से पूछताछ की गई.

Advertisement

अंडरगारमेंट्स में छुपाकर बाहर ले जाते थे सामान 

DCP एयरपोर्ट रवि कुमार सिंह के मुताबिक, ये सभी एयरपोर्ट पर चोरी करते थे. पूछताछ में एयरपोर्ट पर हुई चोरी के चार बड़े मामलों का खुलासा भी हुआ. इन्होंने चोरी करने के लिए एयरपोर्ट पर एक गैंग बना रखा था. ये बात भी सामने आई कि आरोपी चोरी का सामान पहले अपने लॉकर्स में रखते थे. इसके बाद अपने अंडरगारमेंट्स में छुपाकर एयरपोर्ट के बाहर ले जाते थे.

बताया गया कि आरोपियों के पास से करीब 15 लाख की बरामदगी हुई. इसमें सोने की चूड़ी, अंगूठी, टॉप और चेन सहित 10 सोने की वस्तुएं थीं. इसके साथ ही एक आई फोन, 5 घड़ियां, पांच आई-पॉड और 1 लाख 15 हजार रुपये बरामद हुए.

Advertisement
Advertisement