साउथ दिल्ली के तिगडी इलाके में एक प्राइवेट पानी के टैंकर से पानी भरते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. मरने वाला युवक खुद इस पानी के टैंकर का मालिक बताया जा रहा है.
हादसा उस समय हुआ जब टैंकर में लगी मोटर से ऊपरी मंजिल पर पानी चढ़ा रहा था, उसी दौरान अचानक टैंकर में करंट फ़ैल गया. आनन फानन में शीलू को नजदीक के बत्रा हॉस्पीटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस पूरे इलाके में पानी की भारी किल्लत है जिसकी वजह से लोगों को इसी तरह पानी के प्राइवेट टैंकर मंगाकर गुजारा करना पड़ता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.