scorecardresearch
 

बस एक क्लिक और अकाउंट खाली, बिहार से पकड़ा गया ठगी का मास्टरमाइंड

महिला की शिकायत लिख कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने उस नंबर की डिटेल निकली, जिससे महिला को कॉल आया था. जांच में पुलिस को पता चला कि कई सारी डुप्लीकेट वेबसाइट बिहार के नालंदा से ऑपरेट की जा रही हैं. अलग-अलग कुरियर कंपनियों के नाम पर फर्जी वेबसाइट ऑपरेट की जा रही थीं.

Advertisement
X
साबइर फ्रॉड का आरोपी नालंदा से गिरफ्तार (Photo Aajtak).
साबइर फ्रॉड का आरोपी नालंदा से गिरफ्तार (Photo Aajtak).

दिल्ली पुलिस साइबर ठगी करने करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि है कि आरोपी पीड़ित के मोबाइल पर एक लिंक सेंड करता था. जैसे ही पीड़ित लिंक पर क्लिक करता तो उसका फोन हैक कर लिया जाता और फिर उसके साथ फ्रॉड की घटना को अंजाम दिया जाता था.

Advertisement

दरअसल, रितु नाम की एक महिला ने इसी साल जून में उत्तरी दिल्ली के साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने बताया था कि उसका फोन हैक करके अकाउंट से करीब एक लाख रुपए निकाल लिए गए हैं. महिला ने पुलिस को बताया कि उसके नाम का एक कुरियर आना था.

कुरियर के ठीक पहले एक कॉल आया. फोन करने वाले ने कहा कि मेरे नंबर पर लिंक भेजा गया है. युवक के कहने पर मैंने लिंक पर क्लिक किया. इसके बाद मेरा फोन हैक कर लिया गया और एक लाख रुपए निकाल लिए गए.

नालंदा से पकड़ा गया आरोपी

महिला की शिकायत लिख कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने उस नंबर की डिटेल निकली, जिससे महिला को कॉल आया था. जांच में पुलिस को पता चला कि कई सारी डुप्लीकेट वेबसाइट बिहार के नालंदा से ऑपरेट की जा रही हैं. अलग-अलग कुरियर कंपनियों के नाम पर फर्जी वेबसाइट ऑपरेट की जा रही थीं.

Advertisement

पुलिस ने लगातार 5 दिनों तक नालंदा के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की. सौरव नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस को पांच मोबाइल और नौ सिम कार्ड बरामद हुए. इन्वेस्टिगेशन के दौरान पुलिस को पता चला कि सौरव ने कई सारी कुरियर कंपनियों की फेक वेबसाइट बना रखी हैं.

यूं किया जाता था लोगों का फोन हैक

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि जब कोई व्यक्ति किसी कुरियर कंपनी की वेबसाइट खोजता तो साइबर ठगों द्वारा ऑपरेट की जा रहीं फेक वेबसाइट शो होतीं. इन वेबसाइट में हैकर अपने कॉन्टेक्ट नंबर डाल रखे हैं. लोग इन नंबर पर कुरियर संबंधी जानकारी लेने के लिए कॉल करते.

कॉल सौरव के पास पहुंचता था. इसके बाद यह लोगों को कहता था कि कुरियर का वजन थोड़ा ज्यादा होने की बात कहता. फिर कहता कि इसके लिए 10 रुपए या फिर 5 रुपए ज्यादा देने होंगे. लोग सौरव की बातों में आ जाते. सौरव पेमेंट करने के लिए लोगों को एक लिंक सेंड करता. जैसे ही सामने वाला यूपीआई एक्टिवेट करता तो उनका फोन सौरव हैक लेता था लाखों रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड कर देता था. 

मामले में जारी आगे की कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि सौरव के पास से बरामद हुए मोबाइल सहित अन्य गैजेट्स की जांच की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement