scorecardresearch
 

दिल्ली: जाफराबाद की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, मौके पर पहुंची फायर टीम के 5 कर्मचारी घायल

दिल्ली के जाफराबाद में गैस रिफिलिंग की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना सामने आई है. यहां आग बुझाने पहुंची फायर टीम के 5 कर्मचारी घायल हो गए. घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गैस रीफिल की दुकान में सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट
  • आग बुझाने गए फायर टीम के 5 कर्मचारी घायल

दिल्ली के जाफराबाद गली नंबर 39/2 में गैस रिफिलिंग की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना सामने आई है. पुलिस और फायर की टीम मौके पर पहुंच गई है. इस धमाके के चलते फैली आग को बुझाते हुए 5 फायर कर्मचारी घायल हो गए हैं. घायलों को जीटीबी अस्पताल भेजा गया है. घायल होने वालों में फिरोज, सुहेल, सुरेश, राकेश और महावीर शामिल हैं. मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी में एक इमारत में आग लग गई थी. इस घटना में दो महिलाओं और एक पुरुष की दम घुटने से मौत हो गई थी. ये तीनों लोग एक ही कमरे में थे. सुबह करीब 4:07 बजे इलाके के लोगों ने घर से धुआं निकलते हुए देखा तो उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को खबर की.

 

Advertisement
Advertisement