दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ CYSS और AISA ने 12 सितंबर को होने जा रहे DUSU चुनाव के लिए संयुक्त घोषणापत्र जारी किया है. आम आदमी पार्टी की छात्र विंग CYSS इस बार AISA के साथ मिलकर दिल्ली विश्वविद्यालय का आगामी चुनाव लड़ने जा रही है. इस चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर AISA के प्रत्याशी जबकि सचिव और उपसचिव के पद पर CYSS के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
आइये आपको बताते हैं कि DUSU चुनाव में CYSS और AISA का गठबंधन किन मुद्दों पर चुनाव लड़ रहा है...
1- कैम्पस में गुंडागर्दी के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जाए, गुंडागर्दी को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बूथ और CCTV कैमरा की व्यवस्था हो.
2- उच्च शिक्षा में बाजारीकरण के चलते निजीकरण और ऑटोनोमस के खिलाफ AISA और CYSS लगातार संघर्ष कर रही है जिससे छात्रों को सस्ती और बेहतर शिक्षा मिल सके.
3- AC बसों में पास की सुविधा करवाना.
4- कैम्पस में महिलाओं की आजादी और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की विशाखा जजमेंट के तहत हर कॉलेज में एक स्वायत्त जेंडर सेंसेटाईजेशन कमेठी का गठन करवाना और एक anti-stalking बिल पास करवाना.
5- यूथ-स्पेशल और विमेन्स स्पेशल बस की सुविधा फिर से शुरू करवाना.
6- मेट्रो किराया कम करवाने के लिए लगातार संघर्ष.
7- छात्रों के लिए हॉस्टल सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार संघर्ष करना.
8- बेहतरीन सुविधाओं से लैस कॉलेज कूल कैंटीन की सुविधा करवाना.
9- सभी कॉलेजों में शिक्षकों और कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति के लिए संघर्ष करना.
10- कैम्पस में पीने के साफ और ठन्डे पानी की सुविधा करवाना.
11- सभी कॉलेजों और विश्विधालय परिसरों में सैनिटरी पेड वेडिंग मशीन की व्यवस्था करवाना.
12- हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए हिंदी में सामग्री की व्यवस्था और remedial क्लासिज की व्यवस्था करना.
13- दिल्ली विश्वविध्यालय में छात्रों की बढती संख्या देखते हुए, छात्रों की सीटों में बढ़ोतरी करवाना.
14- छात्रों की बढती संख्या को देखते हुए दिल्ली में नए कॉलेज एवं सांध्य कॉलेज खुलवाने के लिए संघर्ष करना.
15- युवाओं को वैचारिक रूप से मजबूत करना और उनमे सकारात्मक सोच और सकारात्मक राष्ट्रवाद की भावना को जगाना.
16- विश्वस्तरीय लाइब्रेरी की 24X7 सुविधा करवाना तथा छात्राओं के अध्ययन हेतु हॉस्टल की समय सीमा लड़कों के हॉस्टल के बराबर करवाना.
17- सभी कॉलेज में आर्काइव और फोटो गैलेरी के लिए संघर्ष.
18- दिव्यांग छात्रों के लिए तकनीकि सुविधाओं के लिए संघर्ष.
19- अनुसूचित जाति-जनजाति पिछड़ा वर्ग के हितों और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष.
20- डोर सेवा के तहत कॉलेज में ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा करवाना.
21- सभी कॉलेज में कॉलेज थिएटर, करियर काउन्सलिंग केंद्र और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना करवाने के लिए संघर्ष.
22- उत्तर-पूर्वी राज्यों से आये छात्रों को भेदभाव से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाए.
23- दिल्ली विश्वविद्यालय में होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में कराने के लिए संघर्ष करना.
24- छात्रों की बुनियादी आवासीय सुविधाओं के लिए रेंट कंट्रोल एक्ट लागू करवाना.
25- सभी कॉलेजों एवं DU कैम्पस में मौहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर छात्र क्लिनिक का निर्माण करवाना.