शराब पॉलिसी और खरीद फरोख्त के आरोपों को लेकर दिल्ली में राजनीतिक घमासान मचा है. इसी बीच आम आदमी पार्टी अब उपराज्यपाल (Delhi LG) विनय सक्सेना के खिलाफ हमलावर हो गई है. पार्टी ने एलजी सक्सेना पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने की मांग की है.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष रहते हुए उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने अपनी बेटी शिवांगी सक्सेना को मुंबई में खादी लाउंज डिजायन करने का 80 करोड़ रुपए का ठेका दिलाया. इतना ही नहीं उस लाउंज के शिलापट्ट में शिवांगी सक्सेना का नाम भी लिखा है. उन्होंने कहा, खादी ग्रामोद्योग का एक्ट कहता है कि अध्यक्ष पद पर रहकर परिवार के किसी भी सदस्य को काम नहीं दिया जा सकता.
तत्कालीन KVIC के Chairman Vinai Saxena ने Khadi के Act का दुरुपयोग करते हुए अपनी बेटी Shivangi Saxena को Khadi Lounge के Design का ज़िम्मा दिया था।
जिसका नाम उद्घाटन वाली शिलापट्ट पर भी लिखा हुआ है।
- AAP MP @SanjayAzadSln pic.twitter.com/Puw4tPKX08— AAP (@AamAadmiParty) September 2, 2022
एलजी ने खादी ग्रामोद्योग एक्ट का उल्लंघन किया- आप
संजय सिंह ने कहा, एलजी सक्सेना ने खादी ग्रामोद्योग एक्ट का उल्लंघन किया है. आप सांसद ने इस दौरान पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि वे दिल्ली में दागी LG क्यों रखे हुए हैं. संजय सिंह ने कहा, AAP इस मामले में अपने वकीलों से बातचीत करेगी और कानून का रास्ता अपनाएगी. आपको दागी LG को हटाना पड़ेगा, उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा.
एलजी ने करोड़ों रुपए की हेराफेरी की- संजय सिंह
आप सांसद ने कहा, इससे पहले वीके सक्सेना ने KVIC का अध्यक्ष रहते हुए करोड़ों रुपए की हेराफेरी नोटबंदी के समय की, कई घोटाले और घपले हुए. उन्होंने कहा, जो व्यक्ति इतना दागी व्यक्ति है जो अपने परिवार को ठेके दिए जा रहा है. ऐसे व्यक्ति को दिल्ली के उपराज्यपाल के पद से बर्खास्त किया जाए. पीएम आज से परिवारवाद पर बोलने का कोई हक नहीं है. क्या 130 करोड़ लोगों में आपको एक भी व्यक्ति LG बनाने लायक नहीं मिला?