scorecardresearch
 

मोदी सरकार की 9वीं वर्षगांठ पर नए संसद भवन का उद्घाटन! चल रही है तैयारी

नए संसद भवन का उद्घाटन की तैयारियों को लेकर सुगबुगाहट होने लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. महीनेभर पहले ही पीएम मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण कार्य को जानने के लिए खुद निरीक्षण किया था. माना जा रहा है कि मई के आखिरी सप्ताह में नए संसद भवन का उद्घाटन हो सकता है.

Advertisement
X
देश का नया संसद भवन बनकर तैयार हो गया है.
देश का नया संसद भवन बनकर तैयार हो गया है.

नए संसद भवन के उद्घाटन का वक्त नजदीक आ गया है. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर भव्य आयोजन के साथ नए संसद भवन का उद्घाटन हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. मई के आखिरी सप्ताह में कार्यक्रम रखा जा सकता है. 

Advertisement

बता दें कि 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. यही वजह है कि सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर नए संसद भवन का उद्घाटन किया जा सकता है. फिलहाल, नए संसद भवन के लिए मार्शल की नई ड्रेस होगी. यहां सुरक्षा के कड़े और नए सिरे से इंतजाम किए जाएंगे. चार मंजिला संसद भवन में 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

संसद

पीएम मोदी दो बार कर चुके हैं नए संसद भवन का निरीक्षण

बताते चलें कि मार्च के आखिरी सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का औचक निरीक्षण किया था. यहां काम के बारे में जानकारी ली थी. मोदी ने नए संसद भवन में एक घंटे से ज्यादा समय बिताया और श्रमिकों से भी बातचीत भी की थी. पीएम मोदी ने सितंबर 2021 में भी साइट का दौरा किया था. उन्होंने प्रस्तावित सेंट्रल विस्टा परियोजना के स्थल पर लगभग एक घंटा बिताया था और नए संसद भवन की निर्माण स्थिति का निरीक्षण किया था.

Advertisement
संसद

पीएम ने 2020 में रखी थी आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2020 में नई संसद की आधारशिला रखी थी. टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड नए संसद भवन का निर्माण कर रहा है. इस भवन में भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान हॉल होगा और संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान भी होगा. परियोजना को पूरा करने की समय सीमा नवंबर, 2022 रखी गई थी.

संसद

 

 

Advertisement
Advertisement