scorecardresearch
 

Delhi Crime: प्रॉपर्टी के लालच में बेटी ने कराई बुजुर्ग मां की हत्या, नाबालिग सुपारी किलर समेत तीन अरेस्ट

उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में उसकी बेटी, नाबालिग सुपारी किलर और प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है. उसे लगा कि अगर उसकी मां की मौत हो जाती है तो वह उसे प्रॉपर्टी को बेचकर कहीं अच्छी जगह रहने के लिए जा सकती है.

Advertisement
X
हत्या के आरोप में मां और सुपारी किलर गिरफ्तार
हत्या के आरोप में मां और सुपारी किलर गिरफ्तार

उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस ने 30 साल की एक महिला चिंतामणि को गिरफ्तार किया है, जिसने 65 साल की अपनी बुजुर्ग मां की सुपारी किलिंग करवाई थी.  मां की हत्या के लिए चिंतामणि ने एक नाबालिग लड़के को दो लाख देने की बात कही थी. लालच में आकर नाबालिक ने 27 सितंबर को महिला को घर में घुसकर मार दिया था. साथ ही पुलिस अशोक शर्मा नाम के एक प्रॉपर्टी डीलर को भी गिरफ्तार किया है जो साजिश में शामिल था.

Advertisement

27 सितंबर की दोपहर दिल्ली पुलिस को कॉल मिली थी कि दयालपुर इलाके में घर के अंदर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस को खून से लथपथ 65 साल की बुजुर्ग महिला शिवकला की लाश मिली. शुरुआती जांच में पुलिस को न तो लूटपाट के कोई निशान मिले और न ही किसी के जबरन घर में घुसने के. चिंतामणि दयालपुर इलाके में ही 25 गज के प्लाट में अकेले रहा करती थी और वहीं पर एक दुकान चलाया करती थी.

प्रॉपर्टी के लालच में बेटी ने कराई मां की हत्या

जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. क्योंकि पुलिस को हत्या के पीछे का मोटिव पता नहीं लग रहा था. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को एक लड़का शिवकला की दुकान के आसपास मडराता हुआ नजर आया. इसके बाद पुलिस ने उसे लड़के की पहचान की और उसे हिरासत में लिया. फिर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग बाइक मैकेनिक है. शिवकला की बेटी चिंतामणि ने उसे हत्या के बदले दो लाख देने की बात कही थी. आरोपी नाबालिग है, लिहाजा उसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया. उसके बयान के आधार पर पुलिस ने चिंतामणि को गिरफ्तार किया. पूछताछ में चिंतामणि ने बताया कि उसकी शादी 13 साल पहले हुई थी. उसकी 11 साल की एक बेटी और 7 साल का बेटा है लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है. 

हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार 

उसे लगा कि अगर उसकी मां की मौत हो जाती है तो वह उसे प्रॉपर्टी को बेचकर कहीं अच्छी जगह रहने के लिए जा सकती है. इसके बाद चिंतामणि ने यह बात अपने बगल में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर अशोक शर्मा को बताई. अशोक मदद करने के लिए तैयार हो गया. इसके बाद पुलिस ने अशोक शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement