scorecardresearch
 

बलात्कारियों को 6 महीने के भीतर हो फांसी, आमरण अनशन करेंगी स्वाति मालीवाल

हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद रेप के कई और मामले भी सामने आए हैं. इसी बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ऐलान किया है कि वो बलात्कारियों को 6 महीने के भीतर फांसी दिलाने वाले कानून को लागू कराने के लिए आमरण अनशन पर बैठेंगी.

Advertisement
X
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल (Courtesy- ANI)
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल (Courtesy- ANI)

Advertisement

  • हैदराबाद में डॉ. प्रियंका रेड्डी की रेप के बाद कर दी गई थी हत्या
  • गुरुवार को महिला डॉक्टर रेड्डी की अधजली लाश हुई थी बरामद

हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी की रेप और हत्या के बाद रेप के कई और मामले भी सामने आए हैं. इसी बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ऐलान किया है कि वे बलात्कारियों को 6 महीने के भीतर फांसी दिलाने वाले कानून को लागू कराने के लिए आमरण अनशन पर बैठेंगी.

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर प्रियंका रेड्डी की चीखें 2 मिनट बैठने नहीं दे रही है. रेपिस्ट को हर हाल में 6 महीने में फांसी हो, इस क़ानून को लागू करवाने के लिए मैं कल से जंतर मंतर पे आमरण अनशन पे बैठ रही हूं. तब तक अनशन करूंगी जब तक महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी न मिल जाए.

Advertisement

आपको बता दें कि बुधवार को पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी तेलंगाना के कोल्लुरु स्थित पशु चिकित्सालय गई थीं. उन्होंने अपनी स्कूटी को शादनगर के टोल प्लाजा के पास पार्क कर दिया था. जब वो रात में लौटीं, तो उनकी स्कूटी पंक्चर थी. इसके बाद प्रियंका रेड्डी ने अपनी बहन को फोन किया था और इसकी जानकारी दी थी.

उन्होंने अपनी बहन से कहा था कि मुझे डर लग रहा है. इस पर बहन ने प्रियंका रेड्डी को टोल प्लाजा जाने और कैब से आने की सलाह दी थी. इसके बाद लेडी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी ने अपनी बहन से कहा था कि कुछ लोगों ने मदद की पेशकश की है और थोड़ी देर बाद कॉल करती हूं.

इसके बाद प्रियंका रेड्डी का मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया था. परिजनों ने शादनगर टोल प्लाजा के पास लेडी डॉक्टर की खोजबीन की थी, लेकिन वो नहीं मिली थीं. इसके बाद गुरुवार सुबह शादनगर के अंडरपास के पास उसकी जली हुई लाश बरामद हुई थी. इस घटना के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है.

Advertisement
Advertisement