दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने विवादित बयान दे डाला है. सिंह ने आम आदमी पार्टी के लोकप्रिय नेता कुमार विश्वास को असामाजिक तत्व बताया है. बरखा सिंह ने कहा, 'हम असामाजिक तत्वों की काउंसलिंग नहीं कर सकते.'
उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर ट्वीट और भाषा के स्तर को देखकर आप समझ सकते हैं. हमने कुमार विश्वास को तीन समन भेजे, लेकिन उन लोगों ने संवैधानिक संस्था का अपमान किया और उसके खिलाफ असम्मान प्रदर्शित किया.'
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास के साथ अवैध संबंधों के अफवाह के बाबत एक महिला पार्टी कार्यकर्ता ने महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद दिल्ली महिला आयोग ने विश्वास को समन भेजा.
हालांकि लोकप्रिय कवि और नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली महिला आयोग के समन का ना तो जवाब दिया और ना ही उसके समक्ष उपस्थित हुए.