दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पिछले दिनों बुराड़ी में रेप पीड़ित का नाम उजागर करने के मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार वर्मा को चिट्ठी लिखते लिखकर खुद पर दर्ज एफआईआर को झूठा बताया है. पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी में स्वाति मालीवाल ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग भी की है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस कमिश्नर से पूरे मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन करने की भी मांग की है. स्वाति मालीवाल ने चिट्ठी में लिखा है कि 'एफआईआर में आरोप है की रेप पीड़ित का किस तरह बार-बार अपहरण करने बाद बलात्कार हुआ और जहर देकर नाबालिग को मार दिया गया. ऐसे में पूरे मामले के लिए एसआईटी का गठन कर, वरिष्ठ अधिकारियों से जांच करवानी चाहिए.'
रेप केस छोड़ महिला आयोग के पीछे पड़ी पुलिस
पुलिस कमिश्नर को लिखे अपने पत्र में स्वाति मालीवाल ने लिखा है कि 'यह खेद की बात है कि दिल्ली में एक रेप पीड़िता की जान चली जाती है और पुलिस उसकी
जांच करने की बजाए दिल्ली महिला आयोग को डराने और धमकाने के लिए मामला दर्ज कर लेती है.' स्वाति मालीवाल ने पुलिस कमिश्नर से खुद के खिलाफ दर्ज
एफआईआर को झूठा बताते हुए जांच की मांग की है.
पीड़िता के परिवार को सुरक्षा देने की मांग
इसके अलावा स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अलोक कुमार वर्मा से मांग करते हुए लिखा है कि 'मामले से जुड़े बुराड़ी थाने के पुलिस वालों ने इस केस को
किस तरह से हेंडल किया है इसकी जांच हो. साथ ही, पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मिले और बुराड़ी पुलिस स्टेशन के पुलिस वालों ने इस केस को लेकर जो गड़बड़ी की
है, उसकी भी जांच की जानी चाहिए.'