दिल्ली महिला आयोग की काउंसलर शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के तुगलकाबाद में एक शिकायकर्ता से उसकी परेशानी सुनने गई थीं, लेकिन उल्टे वही परेशानी में फंस गईं.
दरअसल DCW के मोबाइल हेल्पलाइन प्रोजेक्ट में काम करने वाली काउंसलर को हेल्पलाइन पर एक महिला का फोन आया था, जो अपनी बेटी के लिए मदद मांग रही थी. लेकिन काउंसलर जब तुगलकाबाद स्थित शिकायतकर्ता के घर पहुंचीं तो एक व्यक्ति ने डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ा लिया. हमलावर ने काउंसलर को मारने की धमकी भी दी . जिसके बाद उस व्यक्ति के खिलाफ गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है.
पुलिस ने धारा 506 व 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी का नाम विनोद है. तुगलकाबाद एरिया की वाल्मीकि बस्ती से एक लड़की की मां ने DCW हेल्पलाइन पर कॉल किया था कि उसकी बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है और उसे आयोग की मदद की जरूरत है. शिकायत मिलने के बाद मदद के लिए आयोग की काउंसलर शिकायतकर्ता के घर पहुंचीं.
काउंसलर लड़की के परिवार वालों से घर के बाहर खड़ी होकर बात कर रही थीं, तभी हमलावर शराब के नशे में आया और काउंसलर और उनके साथ गए ड्राइवर को गालियां देने लगा. आस-पास के लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह घर के अंदर से डंडा लेकर आ गया और काउंसलर व ड्राइवर पर डंडे से हमला करने के लिए दौड़ लिया. हालांकि लोगों ने उसे पकड़ लिया.
काउंसलर ने बताया कि आरोपी खुद को वहां एक स्थानीय नेता का आदमी बता रहा था. इसके बाद भी वह नहीं माना और ईंट लेकर काउंसलर और ड्राइवर को मारने के लिए दौड़ा. लोगों ने एक बार फिर से उसे रोका. इसके बाद काउंसलर ने 100 नंबर पर कॉल किया, लेकिन पुलिस के आने से पहले वह हमलावर गया. उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई और एफआईआर दर्ज करा दी गई.
दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति जय हिंद ने कहा, "डीसीडब्ल्यू का स्टाफ महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा के लिए दिन रात काम कर रहा है. आयोग का स्टाफ फील्ड में खतरे के बावजूद पूरी निष्ठा से लोगों की सेवा कर रहा है. यदि कोई आयोग के स्टाफ को डराने या धमकाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."