scorecardresearch
 

स्वाति मालीवाल ने एलजी को लिखा पत्र, कहा- काम में बाधा ना डालें LG

मालीवाल ने कहा आयोग ने होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह से लेकर उप राज्यपाल तक को भी कई बार गुहार लगाई कि आप महिला सुरक्षा को लेकर एक कमेटी को गठन करे और समय-समय पर मीटिंग करके महिला सुरक्षा को पुख्ता करें

Advertisement
X
मालीवाल ने लगाए आरोप
मालीवाल ने लगाए आरोप

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग को पत्र लिखकर काम में बाधा ना डालने की अपील की है. अपने पत्र में स्वाति ने लिखा है कि एलजी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम रहे हैं. मालीवाल के मुताबिक, निर्भया के बलात्कार की घटना के चार साल बीत जाने के बाद भी दिल्ली में बहुत कुछ नहीं बदला है, आज भी दिल्ली में बच्चियां, लड़कियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. तीन दिन पहले ही चलती कार में एक महिला के साथ रेप की वारदात हुई है, दिल्ली महिला आयोग के बार-बार गुजारिश करने के बाद भी उपराज्यपाल की तरफ से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक भी मीटिंग नहीं बुलाई गई.

मालीवाल ने कहा आयोग ने होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह से लेकर उप राज्यपाल तक को भी कई बार गुहार लगाई कि आप महिला सुरक्षा को लेकर एक कमेटी को गठन करे और समय-समय पर मीटिंग करके महिला सुरक्षा को पुख्ता करें, लेकिन इस पर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. बल्कि महिला आयोग पर दो झूठी एफआईआर दर्ज करवा दी गई. जबकि महिला आयोग से पिछले आयोग की अध्यक्षा के कार्यकाल के दौरान हुई गड़बड़ी की 128 पेज की रिपोर्ट बनाकर एसीबी में दी गई उस पर कोई एक्शन अभी तक नहीं लिया गया है. आयोग का मात्र सात करोड़ का बजट है और आयोग पर एक नहीं बल्कि तीन-तीन ऑडिट बैठा दिए गए हैं, उन्होंने कहा कि आयोग किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है लेकिन आयोग में एक डर का माहौल पैदा किया जा रहा है.

Advertisement

महिला आयोग में हुई नियुक्तियों पर जताया एतराज
स्वाति मालीवाल ने उपराज्यपाल पर बिना सलाह आयोग के सदस्यों की नियुक्ति का भी आरोप लगाया. मालीवाल ने पत्र में लिखा कि एलजी ऑफिस ने दिल्ली सरकार से बिना कोई सलाह मश्विरा किए वेट कमिश्नर अलका दीवान को दिल्ली महिला आयोग का मेंबर सेक्रेटरी बना दिया. अलका दीवान ने आयोग की स्वायत्तता को खत्म करने की कोशिश करते हुए आयोग के काम को पूरी तरह से ठप कर दिया. अलका दीवान ने आयोग में कान्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों का तीन महीने का वेतन रोक दिया, अब चौथा महीना होने जा रहा है उन कर्मचारियो को वेतन नहीं मिला है. जिस वजह से आयोग के 181 वीमेन हेल्पलाइन, मोबाइल हेल्पलाइन, रेप क्राइसिस रेल, क्राइसिस इंटरवेंशन सेल, महिला पंचायत,एसिड वाच सैल, एंटी ट्रैफिकिंग एंड रिहेब्लीटेशन सेल बंद होने कगार पर हैं.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने एलजी से अपील की है कि वे दिल्ली की बेटियों, महिलाओं के प्रति बिना किसी भेदभाव के दया भाव दिखाएं और दिल्ली महिला आयोग को काम करने दें ताकि आयोग दिल्ली को बच्चियों और महिलाओं के लिए भी सुरक्षित बनाने के लिए काम कर सके. उन्होंने पत्र में लिखा है कि आपका ऑफिस इस ओर जरुर ध्यान देगा और कमीशन के कामकाज में उत्पन्न की जा रही बाधाओं को दूर करेगा.

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग और उपराज्यपाल के बीच पिछले कई समय से नियुक्तियों को लेकर विवाद चल रहा है.

Advertisement
Advertisement