scorecardresearch
 

स्वाति मालीवाल के घर पर हमला, कारों में भी तोड़फोड़, केजरीवाल बोले- कानून व्यवस्था ठीक करें LG साहब

स्वाति मालीवाल के घर पर हमला ऐसे वक्त पर हुआ, जब एक दिन पहले ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखकर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधा.

Advertisement
X
स्वाती मालिवाल के घर पर हमला
स्वाती मालिवाल के घर पर हमला

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पर हमला हुआ है. इतना ही नहीं इस दौरान उनके घर पर खड़ी कारों में भी तोड़फोड़ की गई. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर खुद ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनके घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया. मालीवाल के मुताबिक, हमलावर ने उनकी और उनकी मांग की गाड़ी को भी बुरी तरह से तोड़ दिया गया. उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधा. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

Advertisement

स्वाति मालीवाल के घर पर हमला ऐसे वक्त पर हुआ, जब एक दिन पहले ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखकर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए थे. रविवार को एलजी वीके सक्सेना के नाम लिखी चिट्ठी में सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था बहुत खराब है. दिल्ली इस समय अपराधियों की राजधानी बन गई है.

मैं डरूंगी नहीं- मालीवाल

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि हमलावर ने घर में घुसने की कोशिश की. लेकिन अच्छी बात थी कि मैं और मेरी मां दोनों ही घर पर नहीं थे. नहीं तो पता नहीं क्या होता. मालीवाल ने कहा कि कुछ भी कर लो, मैं डरने वाली नहीं हूं. दिल्ली पुलिस को इस मामले की शिकायत करूंगी. 

 

केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं

Advertisement

उधर, इस मामले में अरविंद केजरीवाल ने एलजी विनय सक्सेना पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि  पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल हो गया है. यहां तक कि दिल्ली महिला आयोग कि अध्यक्ष भी सुरक्षित नहीं है. खुले आम कत्ल हो रहे हैं. उम्मीद करता हूं कि LG साहिब थोड़ा समय कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए भी देंगे. 

तोड़फोड़ के मामले में एक हिरासत में

पुलिस के मुताबिक, फोन पर तोड़फोड़ की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस को यहां एक शख्स मिला. इसकी पहचान सचिन के तौर पर हुई. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है. 
 

 

Advertisement
Advertisement