दिल्ली महिला आयोग ने जीबी रोड पर स्थित कोठों में बने तहखानों को सील न करने पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त को समन जारी कर 13 तारीख को आयोग में पेश होने के लिए कहा है. दिल्ली माहिला आयोग ने उत्तरी नगर निगम और दिल्ली पुलिस के साथ कई बार मीटिंग कर एवं पत्र लिख कर कोठों पर बने तहखानों के बारे में जानकारी दी.
आयोग ने एमसीडी और पुलिस को बताया कि कोठों पर बने इन तहखानों का इस्तेमाल ट्रैफिकिंग करके लाई गई नाबालिग लड़कियों को छुपाने के लिए किया जाता है. इसलिए इन तहखानों को तोड़ दिया जाए या सील कर दिया जाए. दिल्ली महिला आयोग के कहने के बाद ही दिसम्बर 2016 में नगर निगम ने इन कोठों का सर्वे किया गया था.
लेकिन सर्वे करने के बाद भी इन तहखानों को सील तक नहीं किया गया. दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति जय हिन्द ने उत्तरी नगर निगम आयुक्त को समन जारी कर पूछा है कि आखिर अब तक कोठों में बने तहखानों को सील क्यों नहीं किया गया है और उन्हें तोड़ा क्यों नहीं गया है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जय हिन्द ने कहा कि हमने कई बार कोठों पर जाकर विजिट किया है, वहां छोटे-छोटे तहखाने बनाए गए हैं. जिनमें रेड पड़ने पर छोटी-छोटी बच्चियों को छुपा दिया जाता है. इन तहखानों को तोड़ने के लिए नगर निगम से कई बार कहा गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए अब उत्तरी नगर निगम के आयुक्त को समन किया गया है. उन्होंने कहा कि छोटी बच्चियों के साथ गलत काम हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.