अपने फ्लैट्स को एक नए नक्शे देने के लिहाज से डीडीए अब दिल्ली-एनसीआर के नामी प्राइवेट बिल्डर्स से हाथ मिला रही है. इसके चलते डीडीए अब अपने पहले आलीशान फ्लैट्स पर काम शुरू करेगी, जिनमें वो सारी सुविधाएं होंगी जो आजकल प्राइवेट बिल्डर्स के लक्जरी फ्लैट्स में होती हैं.
लेकिन इन सारी सुविधाओं के बावजूद मिडल क्लास घरों के लिए कीमत जायज ही रहेगी. ये प्रोजेक्ट करीब 2 साल में पूरा होगा और इसमें सिर्फ 2 बीएचके फ्लैट्स होंगे जिनकी कीमत लगभग 60 लाख के आसपास होगी, जो कि मार्केट प्राइस से आधा है.
ये प्रोजेक्ट लोक नायक पुरम की पॉकेट ई में शुरू होगा, जो कि पश्िचम विहार के पास वेस्ट दिल्ली का एक नामी इलाका है. इस मल्टी स्टोरी रेसीडेंटल कॉम्पलेक्स में कुल मिलाकर करीब 820 लक्जरी फ्लैट्स होंगे. इन फ्लैट्स का कारपेट एरिया लगभग 700 वर्ग फीट होगा.
पहली बार डीडीए के किसी हाउसिंग प्रोजेक्ट में क्लब हाउस, स्पा, टेनिस कोर्ट, स्वीमिंग पूल, जिम और शॉपिंग सेंटर जैसी चीजें देखने को मिलेगी. यहां 24 घंटे सिक्यूरिटी और सीसीटीवी कैमरा सर्विलॉन्स भी रहेगी.