scorecardresearch
 

डीडीए का कमाल, सूखे पड़े लॉन में एक दिन में ही उगा दी घास

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के काम करने का तरीका गजब है और वह कुछ भी कर सकता है. सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन इस बार उसने सूखे पड़े लॉन में एक ही दिन में हरी-भरी घास उगा दी.

Advertisement
X
सूखे पड़े लॉन में एक दिन में उगी घास
सूखे पड़े लॉन में एक दिन में उगी घास

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के काम करने का तरीका गजब है और वह कुछ भी कर सकता है. सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन इस बार उसने सूखे पड़े लॉन में एक ही दिन में हरी-भरी घास उगा दी.

Advertisement

दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज में बने नए फ्लैटों के निवासी, वहां प्राथमिक सुविधाओं की कमी से परेशान थे. जब अलॉटियों को फ्लैट सौंपे गए थे तो बहुत से में ग्रिल और खिड़कियां भी नहीं थीं. इतना ही नहीं वहां की हजारों वर्ग फुट जमीन भी बंजर पड़ी हुई थी.

लेकिन यह खबर जब मेल टुडे पर छपी तो डीडीए हरकत में आया और तुरंत सैकड़ों मजदूर वहां काम करने लगे. खिड़कियों में ग्रिल लगाने से लेकर दरवाजों में पेंटिग तक का काम तेजी से होने लगा. गंगा, यमुना और सरस्वती तीनों खंडों में तेजी से काम होने लगा. इन तीनों की दीवारों की पेंटिंग होने लगी और बिजली के नंगे तार हटा दिए गए.

इस बीच डीडीए ने एक और कमाल कर दिखाया. हजारों वर्गफुट लॉन, जो बिल्कुल सूखा पड़ा था उसमें घास उगा दी गई. इन तीन खंडों के कॉमन एरिया में सैकड़ों मजदूर डीडीए के बागबानी विभाग की ओर से भेजे गए और उन्होंने वहां बड़े पैमाने पर घास उगा दी. वे अपने साथ बड़ी मात्रा में घास लेकर आए थे और उन्होंने वहां तेजी से घास बो दी, जिससे सारा इलाका हरा-भरा लगने लगा. अब यह बात अलग है कि यह घास वहां कितने दिनों तक टिकी रहेगी. इसके लिए डीडीए कर्मचारियों ने सभी खंडों की टंकियों से पानी निकाल लिया, जिससे वहां रहने वालों को खासी परेशानी हुई.

Advertisement

यमुना ब्लॉक के एक निवासी ने कहा कि यहां अफवाह थी कि उपराज्यपाल का दौरा होने वाला है. शायद इस कारण से ही काम जल्दी-जल्दी हुआ. उपराज्यपाल तो नहीं आए लेकिन उनके कार्यालय से एडिशनल सेक्रेटरी स्वाति शर्मा दौरे पर आईं.

Advertisement
Advertisement