डीडीए हाउसिंग स्कीम 2019 के तहत दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) मंगलवार को लॉटरी ड्रॉ करने वाला है. लॉटरी ड्रा मंगलवार दोपहर 12 बजे निकलेगा. लगभग 18000 फ्लैटों के लिए ये लॉटरी ड्रा निकलेंगे.
डीडीए चार श्रेणियों, यानी 488 (एचआईजी), 1,555 (एमआईजी), 8,383 (एलआईजी) और 7,496 (ईडब्ल्यूएस) के तहत फ्लैटों की पेशकश कर रहा है. योजना मार्च में शुरू की गई थी, लेकिन डीडीए को इन फ्लैटों के लिए अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली, क्योंकि लगभग 50,000 आवेदन ही प्राप्त हुए थे. ये फ्लैट वसंत कुंज और नरेला जैसे इलाकों में हैं.
डीडीए की घोषणा के मुताबिक मंगलवार को अथॉरिटी के मुख्य कार्यालय विकास सदन में दोपहर 12:30 बजे से लॉटरी ड्रा कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.
ये कार्यक्रम डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में होगा. लकी ड्रॉ रैंडम नंबर जनरेशन सिस्टम के आधार पर निकाला जाएगा. लॉटरी सिस्टम से बाहर आने वालों को फ्लैट अलॉट किया जाएगा, वहीं जिनका नाम नहीं निकला उनके पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे.
इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग डीडीए के वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. वहीं आवेदक ये देखने के लिए विकास सदन या नागरिक सुविधा केंद्र जा सकते हैं. इस साल की योजना के तहत दिल्ली के वसंत कुंज और नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में नए-नए बने लगभग 18,000 फ्लैट बिक्री के लिए रखे गए थे.