डीडीए की हाउसिंग स्कीम 2014 अब टल गई है. नई स्कीम का ऐलान शुक्रवार को होना था लेकिन उसे टाल दिया गया है. स्कीम का ऐलान अब 1 सितंबर को होगा.
एलजी नजीब जंग ने डीडीए की नई हाउसिंग स्कीम को मंजूरी दे दी है. ये फ्लैट नरेला, द्वारका और रोहिणी में बन रहे हैं. इस स्कीम को जुलाई में ही आना था. इस स्कीम में 24 हजार फ्लैट ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के होंगे. इनमें से 18 हजार फ्लैट रोहिणी और नरेला इलाके में हैं. 2400 फ्लैट द्वारका और 3000 फ्लैट सिरसपुर इलाके में हैं. डीडीए की योजना है कि इसी साल के अंत तक इन फ्लैट्स का पजेशन भी दे दिया जाए. हालांकि निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है. डीडीए के ड्रॉ को लेकर पुराना अनुभव भी ठीक नहीं रहा है.
एलजी ने इस बात की भी मंजूरी दे दी है कि अब दिल्ली में 100-100 मीटर के दो प्लॉटों को जोड़कर 200 मीटर में मकान बनाए जा सकते हैं. इसके लिए मास्टर प्लान 2021 में व्यवस्था की जाएगी. एलजी ने एम्स ट्रॉमा सेंटर के लिए 6.8 हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन को भी मंजूरी दे दी.
1 लाख रुपये रजिस्ट्रेशन राशि
1. फ्लैट के आवंटन के लिए ड्रॉ 25 से 30 अक्टूबर के बीच होगा. सभी फ्लैटों के पजेशन मार्च 2015 तक दे दिए जाएंगे.
2. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए 16 बैंकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.
3. 1 लाख रुपये की रजिस्ट्रेशन राशि लगेगी.
4. ईडबल्यूएस कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन राशि सिर्फ 10000 रुपये होगी.
5. यह स्कीम 1 सितंबर से 9 अक्टूबर 2014 तक खुली रहेगी.
6. स्कीम के तहत कुल 25034 फ्लैटों की ब्रिकी होगी.
7. इन फ्लैटों की कीमत 14 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये के बीच होगी.