scorecardresearch
 

डीडीए कर सकता है आवासीय योजना ड्रॉ की वेबकास्टिंग

अगले महीने होने जा रहे डीडीए हाउसिंग योजना-2014 के बहुप्रतीक्षित ड्रॉ को लोग ऑनलाइन भी देख सकते हैं क्योंकि आवास प्राधिकरण इस पूरे कार्यक्रम का वेबकास्ट करने की व्यावहारिकता का अध्ययन कर रहा है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगले महीने होने जा रहे डीडीए हाउसिंग योजना-2014 के बहुप्रतीक्षित ड्रॉ को लोग ऑनलाइन भी देख सकते हैं क्योंकि आवास प्राधिकरण इस पूरे कार्यक्रम का वेबकास्ट करने की व्यावहारिकता का अध्ययन कर रहा है.

Advertisement

इस नई योजना के तहत मकानों का ड्रॉ निकलने की अंतरिम तारीख पांच नंवबर है. योजना के तहत सात लाख रुपये से लेकर 1.2 करोड़ रुपये तक की विभिन्न श्रेणियों के 25 हजार फ्लैट हैं. उसकी अंतिम तारीख 15 अक्टूबर थी और उस तारीख तक 8.5 लाख आवेदन मिले.

डीडीए के निदेशक (सिस्टम) वी एस तोमर ने कहा, ‘हम पूरी प्रक्रिया का वेबकास्ट कर सकते हैं या नहीं, यह देखने के लिए हमने पहले ही व्यावहारिकता अध्ययन शुरू कर दिया है. हमारी इस सिलसिले में वेब कंपनियों से पहले से ही बाचतीत चल रही है.’ उन्होंने बताया कि इस संबंध में देश विदेश में रह रहे लोगों से सुझाव मिलने के बाद हाल की एक बैठक में डीडीए उपाध्यक्ष ने इस आशय का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि यदि यह प्रस्ताव सस्ता जान पड़ा तो डीडीए उसे लागू करेगा. वर्तमान में प्रौद्योगिकी संबंधी बाधा यह है कि यदि 5000 तक ऑनलाइन दर्शक मिलें तो वेबकास्ट सिस्टम काम करता है लेकिन उसके क्रैश हो जाने का डर भी रहता है. अतएव हमें उस पहलू पर भी गौर करने की जरूरत है.

Advertisement

इनपुट: भाषा से...

Advertisement
Advertisement