दिल्ली कम ऊंचाई वाले मकानों का महानगर है और यहां गगनचुंबी इमारतें कम ही दिखती हैं जबकि इसके ठीक बगल में गुड़गांव और नोएडा में ऊंची-ऊंची इमारतें बनती जा रही हैं. लेकिन अब डीडीए एक ऐसी इमारत बनाने की तैयारी में है जो उत्तर भारत में सबसे ऊंची होगी.
दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए 120 मंजिली इमारत बनाने जा रही है जो न केवल नोएडा और गुड़गांव की इमारतों से ऊंची होगी बल्कि पूरे भारत में सबसे ऊंची होगी.
यह इमारत पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में होगी और वहां डीडीए एक साइबर हब बनाने की तैयारी में है. यह हब 75 एकड़ में फैला होगा और वहां ऑफिस वगैरह तो होंगे, आवासीय परियोजनाएं भी होंगी.
डीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि इस इमारत को भूकंपरोधी बनाया जाएगा. यह लगभग 300 मीटर ऊंची होगी और इसका प्लान स्वीकृत हो चुका है. इस इमारत को डीडीए खुद बनाना चाहती है और इसके लिए वह एनबीसीसी से मदद लेगी. वह इसे बनाएगी. अगले दो साल में इस पर काम शुरू हो जाएगा.
अभी 254 मीटर ऊंची मुंबई स्थित इम्पीरियल बिल्डिंग को देश की सबसे ऊंची इमारत होने का गौरव प्राप्त है. मुंबई देश में गगनचुंबी इमारतों के शहर के रूप में भी प्रसिद्ध है. फिलहाल देश में 91 इमारतें 125 मीटर से ऊंची हैं और इनमें से 76 मुंबई में है.