दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की हाउसिंग स्कीम 2014 के तहत मिलने
वाले फॉर्म की बिक्री सोमवार से शुरू हो गई. डीडीए ने हाउसिंग स्कीम लॉन्च कर दी है. 200 रुपये का फॉर्म 13 बैंकों
में उपलब्ध होगा. फॉर्म 9 अक्टूबर तक भरे जा सकते हैं और फ्लैट के लिए ड्रॉ 29 अक्टूबर को
निकाले जाएंगे. आवेदन ऑनलाइन भरा जा सकता है. फ्लैट की विस्तृत जानकारी डीडीए की वेबसाइट (http://dda.org.in) पर उपलब्ध
है. हालांकि फॉर्म बिक्री शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही संभवत: हेवी लोड से डीडीए की वेबसाइट क्रैश कर गई.
स्कीम में बुकिंग के लिए सामान्य श्रेणी के आवेदक को एक लाख रुपए की राशि देनी होगी जबकि आर्थिक रूप से कमजोर तबकों (EWS) वाले आवेदक को 10 हजार रुपये देने होंगे. अगर लकी ड्रॉ में आवेदक के नाम पर फ्लैट अलॉट नहीं होता है तो उनकी रकम वापस कर दी जाएगी. लेकिन आवेदन पत्र में गलत जानकारी देने वालों की रकम जब्त हो जाएगी.
सबसे ज्यादा फ्लैट 1-BHK हैं, जिनकी संख्या 22,627 है. इनकी कीमत 14 से 22 लाख रुपये रखी गई है. जबकि EWS यानी आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के लोगों के लिए 700 फ्लैट बेचे जाएंगे, जिनकी कीमत 6 लाख हजार से 11 लाख तक रखी गई है.
अगर किसी को लकी ड्रॉ के जरिए फ्लैट मिल जाता है वो पांच साल तक उस फ्लैट को बेच नहीं सकता है. डीडीए 25 हजार से ज्यादा फ्लैट बेच रहा है. इन फ्लैटों की कीमत डीडीए ने सात लाख से एक करोड़ रुपए तक रखी है. डीडीए के ज्यादातर फ्लैट नरेला, द्वारका और रोहिणी के इलाके में हैं जबकि पुराने फ्लैट दूसरे इलाकों में भी उपलब्ध हैं.