scorecardresearch
 

DDCA ने HC में दाखि‍ल किया केजरीवाल और आजाद के खिलाफ मानहानि का केस

डीडीसीए के कोषाध्यक्ष रविंदर मनचंदा ने बताया, 'हमने (डीडीसीए) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कीर्ति आजाद के खिलाफ मानहानि का दीवानी मुकदमा दायर करवाया है और हमारे खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए प्रत्येक से मुआवजे के तौर पर ढाई करोड़ रुपये की मांग की है.'

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने शनिवार को दिल्ली हाई कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है. आरोप है कि सीएम और आजाद ने डीडीसीए के संचालन और वित्त से जुड़े मामलों के संदर्भ में आपत्तिजनक टिप्पणी की.

डीडीसीए के कोषाध्यक्ष रविंदर मनचंदा ने बताया, 'हमने (डीडीसीए ) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कीर्ति आजाद के खिलाफ मानहानि का दीवानी मुकदमा दायर करवाया है और हमारे खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए प्रत्येक से मुआवजे के तौर पर ढाई करोड़ रुपये की मांग की है.' वकील संग्राम पटनायक ने भी मानहानि के मुकदमे की पुष्टि की है, जिसमें दोनों के खिलाफ मुआवजे के तौर पर ढाई करोड़ रुपये मांगे गए हैं.

जेटली पहले ही कर चुके हैं मुकदमा
इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी उनके और उनके परिवार के खिलाफ कथित तौर पर झूठे और अपमानजनक बयान जारी करने के लिए केजरीवाल और उनकी पार्टी के पांच अन्य लोगों के खिलाफ हाई कोर्ट की शरण में जा चुके हैं.

Advertisement

जेटली ने इनसे मुआवजे के तौर पर 10 करोड़ रुपये मांगे हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के छह नेताओं पर जेटली ने निचली अदालत में आपराधिक मानहानि का मामला भी दायर करवाया है.

Advertisement
Advertisement