दिल्ली के साउथ एक्स पार्ट वन मेट्रो स्टेशन के सुलभ शौचालय में एक सीनियर सिटीजन की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक की पहचान 62 साल के बुजुर्ग ठाकुर पीडी जायसवाल के तौर पर हुई. वह मदनपुर खादर के जेजे कॉलोनी के रहने वाले थे.
पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग माल ढोने वाला रिक्शा चलाते थे. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे साउथ एक्स पार्ट वन मेट्रो स्टेशन के शौचालय में उनका शव पड़ा मिला. शौचालय के केयर टेकर ने बताया कि बुजुर्ग 5 रुपये देकर शौचालय में गए थे और वहां गिरकर बेहोश हो गए. इसके तुरंत बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
मेट्रो पुलिस और कैट एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने बुजुर्ग को देखकर मृतक घोषित कर दिया. पुलिस ने इसकी सूचना बुजुर्ग के परिजनों को दी. शौचालय में गिरने से बुजुर्ग के गिरने से सिर में चोट लगी थी. पुलिस नेचुरल डेथ मानकर जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है.