पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के दिल्ली के मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित आवास से सोमवार को 42 वर्षीय नौकर का शव बरामद हुआ है.
पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी. कांग्रेस नेता सैलजा केंद्र की पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशाली गठबंधन (संप्रग) सरकार में शहरी विकास व गरीबी उन्मूलन मंत्री रह चुकी हैं. शव सैलजा की नौकरानी के पति संजय का बताया जा रहा है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम सैलजा के आवास पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है.
शुरुआती जांच में संजय की मौत किन कारणों से हुई, यह स्प्ष्ट नहीं हो पाया है. ज्वाइंट सीपी मुकेश मीणा का कहना है कि इनकी मरने की वजह आप्रकृतिक है. पुलिस के मुताबिक सिर में चोट के निशान भी पाए गए हैं.