scorecardresearch
 

दिल्ली के पार्क में पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के एक पार्क में शुक्रवार को एक शख्स का शव पेड़ से लटका मिला. दक्षिण पूर्व के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह आत्महत्या का लगता है, लेकिन मामले में सभी एंगल से जांच की जा रही है. मृतक की पहचान ओखला फेज -2 के संजय कॉलोनी के रहने वाले 37 साल के सत्य नारायण के रूप में की गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के एक पार्क में शुक्रवार को एक शख्स का शव पेड़ से लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शख्स ने आत्महत्या है की है. फिलहाल, मामले में जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

दक्षिण पूर्व के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह आत्महत्या का लगता है, लेकिन मामले में सभी एंगल से जांच की जा रही है. मृतक की पहचान ओखला फेज -2 के संजय कॉलोनी के रहने वाले 37 साल के सत्य नारायण के रूप में की गई है. मृतक नारायण उत्तर प्रदेश के बलिया के मूल निवासी थे. पूछताछ के दौरान पता चला कि वह क्रोनिक टीबी से पीड़ित थे.

ये भी पढ़ें- 'पति और उसकी गर्लफ्रेंड टॉर्चर करते हैं...', इंदौर में महिला ने हाथ पर लिखा सुसाइड नोट और दे दी जान

'गुरुवार आधी रात पत्नी के बताई अपनी समस्या'

पूछताछ के दौरान नारायण के पत्नी ने बताया कि गुरुवार आधी रात के आसपास उन्होंने अपनी समस्या के बारे में मुझे बताया. इसके बाद वे घर से बाहर चले गए. वहीं, आज उनका शव पेड़ से लटका मिला. डीसीपी ने कहा कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. जांच के लिए अपराध टीम के साथ फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी मौके पर बुलाया गया है.

Advertisement

'धारा 174 के तहत पुलिस कर रही है कार्रवाई'

घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और तस्वीरें ली गईं. ऐसा लगता है कि नारायण ने आत्महत्या की है. एम्स में पोस्टमार्टम किया गया और शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है. प्रक्रिया के अनुसार, आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत आगे की कार्रवाई शुरू की जा रही है. यह धारा पुलिस जांच और आत्महत्या पर रिपोर्ट से संबंधित है.

Live TV

Advertisement
Advertisement