दिल्ली के मिंटो रोड पर एक टेंपो ड्राइवर का शव मिला है. अभी पूरा मिंटो रोड बारिश के पानी में डूबा है. लगातार बारिश के कारण इस पूरे इलाके में पानी भर गया है. मृतक व्यक्ति टाटा मैजिक का ड्राइवर बताया जा रहा है.
मृतक ड्राइवर का नाम कुंदन सिंह है. कुंदन के साथियों ने बताया कि वह कनॉट प्लेस की शंकर मार्केट में ड्राइवर का काम करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली: भारी बारिश से कई जगहों पर जलभराव, पानी में डूबी DTC की बस
दिल्ली में रविवार सुबह से तेज बारिश हो रही है. राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की सूचना है. जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे ट्रैफिक का बुरा हाल है. हर बार की तरह इस बार भी मिंटो रोड सुर्खियों में छाया हुआ है क्योंकि यहां का अंडरपास पानी में डूब गया है. कई गाड़ियां अंडरपास में फंस गईं, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया.
मिंटो रोड और कनॉट प्लेस के आसपास पानी भर जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच रविवार को मिंटो रोड अंडरपास से गुजर रही डीटीसी की एक बस पानी में डूब गई और दो ऑटो भी इसमें फंस गए. हालांकि, अच्छी बात ये रही कि बस में लोग नहीं थे. ड्राइवर और कंडक्टर बस की छत पर चढ़ गए जिसके बाद सीढ़ी लगाकर उन्हें निकाला गया.
#WATCH Delhi: A house collapsed in the slum area of Anna Nagar near ITO today following heavy rainfall. No one was present in the house at the time of the incident. Centralised Accident and Trauma Services (CATS) and fire engines are present at the spot. pic.twitter.com/IwS5X08nps
— ANI (@ANI) July 19, 2020
बारिश का पानी भरने के बाद एमसीडी के कामकाज पर सवाल उठने लगे हैं क्योंकि एमसीडी ने पहले कहा था कि पानी निकासी की तैयारी कर ली गई है. लेकिन पहली ही बारिश ने दिल्ली की कलई खोल दी है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ क्योंकि हर साल लगभग ऐसी ही स्थिति नजर आती है. रविवार सुबह इतनी बारिश हुई कि मिंटो रोड पर बाढ़ के जैसी स्थिति पैदा हो गई. इस बीच पुल के नीचे भरे पानी में डूबने से ड्राइवर की मौत हो गई. पुल के नीचे फंसी गाड़ी निकालने के दौरान यह हादसा हुआ.
दिल्ली की पहली ही बारिश में कई तस्वीरें ऐसी आईं जो एमडीसी की तैयारियों की पोल खोलती हैं. कई सड़कें नाले में तब्दील हो गईं और कहीं-कहीं पानी के बहाव में मकान गिरते देखे गए. घुटने भर पानी में लोगों को सड़क पार करते देखा गया. आईटीओ के पास अन्ना कॉलोनी में पानी के बहाव में एक महान गिर गया. जिस अन्ना इलाके में बारिश में घर गिरा है, वहां बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता जाएंगे और पीड़ितो से कुशल क्षेम पूछेंगे.