रविवार देर रात जामा मस्जिद के गेट नंबर 1 से कुछ दूरी पर अमरीना गेस्ट हाउस से एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. महिला की उम्र 30 से 35 साल ले के बीच बताई जा रही है.
पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस गेस्ट हाउस के तमाम स्टाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक महिला रविवार रात करीब 9 बजे के आस- पास एक शख्स के साथ होटल में आई थी, लेकिन कुछ ही देर बाद शख्स होटल से बाहर निकल गया.
संदिग्ध हालात में मिली लाश
जब गेस्ट हाउस कर्मचारियों ने महिला के कमरे का दरवाजा खोला तो महिला की संदिग्ध हालात में लाश कमरे के अंदर मिली.
दिल्ली पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीसीटीवी फुटेज की भी जांच
दिल्ली पुलिस गेस्ट हाउस कर्मचारियों से तो पूछताछ कर ही रही है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. पुलिस ने घटना स्थल से महिला का नीले रंग का पर्स और चप्पल भी बरामद किया है.