दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकील राजीव शर्मा की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. तीस हजारी कोर्ट कॉम्प्लेक्स में वकील की लाश की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को हत्या का शक है और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
फिलहाल इस घटना की जांच की जा रही है. पुलिस ने हत्या का शक जताते हुए लाश को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चल सकेगी. राजीव शर्मा की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है और उनके सिर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. पुलिस को लाश शुक्रवार की सुबह मिली.
राजीव शर्मा की हत्या की जानकारी मिलने के बाद डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को काम स्थगित करने का फैसला किया है. यह जानकारी बार सचिव डीडी शर्मा ने दी.