दिल्ली के कृष्णा नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब कमरे में मां-बेटी की लाश मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है. दरअसल, घटना कृष्णा नगर के ई-ब्लॉक की है. यहां एक फ्लैट से आ रही बदबू को लेकर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा खोला तो अंदर दो शव पड़े मिले.
पुलिस के मुताबिक शिनाख्त करने पर पता चला कि शव राजरानी पत्नी स्वर्गीय हीरालाल उम्र 64 वर्ष और उनकी बेटी गिन्नी करार उम्र करीब 30 साल के हैं. महिला घर की पहली मंजिल पर रहती थी. घर में ट्विन लॉकिंग सिस्टम था. दो गेट पर ये लॉकिंग सिस्टम था. उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा गया है.
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि कोई जानकार ही अंदर आया था, जिसने मर्डर किया है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं, ताकि कातिल के बारे में कोई सुराग मिल सके.