दिल्ली पुलिस को पंजाबी बाग के रोहतक रोड पर फुटपाथ पर एक बोरी में लाश पड़ी मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि शव की पहचान की जा रही है. साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है.
दरअसल, 2 मार्च की दोपहर करीब 3 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली कि पंजाबी बाग के रोहतक रोड पर फुटपाथ पर एक बोरी पड़ी है, जिससे बदबू आ रही है. जिस जगह पर बोरी पड़ी है, वहां से काफी लोग पैदल चल रहे हैं. दिल्ली पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची, तो बोरी काटकर देखि तो अंदर एक युवक की लाश मिली.
ये भी पढ़ें- Delhi Crime: जो प्लेस्कूल खोलने का सपना था, उसी में मिली वर्षा की डेडबॉडी, पार्टनर ही निकला कातिल
इसके बाद पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पंजाबी बाग थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं, पुलिस को जिस जगह पर शव बरामद हुआ उसके आसपास की सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस को अंदेशा है कि हत्या की वारदात को कहीं और अंजाम दिया गया है. इसके बाद किसी ने शव को फुटपाथ पर रखकर फरार हो गया है.
12 साल के लड़के ने 14 साल के छात्र की हत्या
बता दें कि 23 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके में संतरविदास गली में 8वीं क्लास के छात्र की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस का कहना था कि 12 साल के लड़के 14 साल के छात्र की हत्या कर दी. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे. हत्या की वारदात को स्कूल के बाहर अंजाम दिया गया था. दोनों के बीच मामूली बात पर झगड़ा शुरू हुआ था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र को पकड़कर जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई की.